comscore

BGMI में हुई नई क्रेट की एंट्री, सिल्वर कॉइन के साथ मिल रहा Deep Sea Admiral Set

BGMI में नई क्रेट आ गई है, जिसका नाम Sea Animal Crate है। इसमें Deep Sea Admiral सेट और Deep Sea Terror वेपन स्किन जैसे आइटम मिल रहे हैं। इन्हें पाने के लिए गेमर्स को यूसी का इस्तेमाल करना होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 12, 2024, 12:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में मेल और फीमेल गेमर्स के लिए खास क्रेट जोड़ी गई है। इसका नाम Sea Animal Crate है। इस क्रेट से शानदार कॉस्टयूम सेट, मास्क और हैट पाने का चांस मिल रहा है। इसमें वेपन स्किन दी जा रही है, जिसका उपयोग AUG गन के साथ किया जा सकता है। इसके अलावा, क्रेट में सिल्वर भी मिल रहा है। इन सभी आइटम का इस्तेमाल करने पर गेमर्स को गेम में यूनीक लुक मिलेगा। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Sea Animal Crate

बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई में लाइव हुई शानदार क्रेट अगले 25 दिन तक जारी रहेगी। इसे ओपन करने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए गेमर्स को किसी तरह का टास्क पूरा नहीं करना पड़ेगा। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

क्रेट से मिलेंगे ये आइटम

Deep Sea Admiral Set
Deep Sea Princess Set
Deep Sea Admiral Cover
Deep Sea Princess Cover
White Wave Operation Set
White Wave Operation hat
Deep Sea Terror Weapon Skin
Modification Material Piece
Paint
Classic Crate Coupon Scrap
Premium Crate Coupon Scrap
Silver news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

ओपन करने के लिए कितने लगेंगे UC

गेम में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बीजीएमआई की इस क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 12UC खर्च करने होंगे। वहीं, 10 बार क्रेट ओपन करने के लिए गेमर्स को 540UC का उपयोग करना होगा।

कैसे ओपन करें बीजीएमआई की नई क्रेट ?

  1. अपने आईफोन या एंड्रॉइड फोन में BGMI ओपन करें।
  2. स्क्रीन के राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन के ऊपर क्रेट बटन पर टैप करें।
  3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  4. यहां आपको Sea Animal क्रेट दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  5. अब UC पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद क्रेट ओपन हो जाएगी और आपको आइटम मिल जाएंगे।

गेम डेवलपर क्राफटन (Krafton) का मानना है कि इन क्रेट से प्लेयर्स को कम UC में प्रीमियम आइटम मिलते हैं। इन गेमिंग आइटम से गेमर्स का अनुभव बेहतर होता है और जीतने में मदद मिलती है।