comscore

BGMI में ऐड हुआ Royal Rogue क्रेट, शानदार आउटफिट के साथ मिल रही एक्सक्लूसिव गन स्किन

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नया क्रेट आया है। इसमें शानदार आउटफिट्स और गन स्किन मिल रही है। इसके अलावा, क्रेट से सिल्वर और गोल्ड स्क्रैप भी पाने का मौका मिल रहा है। इस क्रेट को ओपन करने के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी का इस्तेमाल करना होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 15, 2024, 03:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI में नया क्रेट आया है
  • इसका नाम Royal Rogue है
  • इसमें शानदार आउटफिट और गोल्ड स्क्रैप मिल रहे हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नया क्रेट जुड़ा है, जिसका नाम Royal Rogue है। इसमें मेल और फीमेल आउटफिट्स रिवॉर्ड्स के तौर पर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही क्रेट में वेपन स्किन, सिल्वर और गोल्ड स्क्रैप भी मिल रहे हैं। हालांकि, इससे इनाम पाने के लिए इन-गेम करेंसी UC (Unknown Cash) खर्च करनी होंगी। गेम मेकर क्राफ्टन (Krafton) का कहना है कि इस तरह के इवेंट और क्रेट्स को खासतौर पर प्लेयर्स को खुश करने के लिए ऐड किया जाता है। इससे उन्हें प्रीमियम आइटम्स पाने का अवसर मिलता है। news और पढें: BGMI 4.0 में नया चैलेंज, Stepwell में 'Dive Master' टाइटल कैसे पाएं, मिलेंगे खास रिवॉर्ड!

BGMI Royal Rogue Crate

बीजीएमआई की रॉयल रॉग्यू क्रेट अगले 40 दिन तक एक्टिव रहेगा। इसे ओपन करके प्लेयर्स Mythic आउटफिट के साथ-साथ DP-28, M16A4, Arctic Warfare Magnum (AWM) के लिए विशेष गन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कॉस्मेटिक आइटम्स और क्लासिक क्रेट स्क्रैप भी मिल रहे हैं। news और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics

क्रेट से मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

Royal Rogue DP-28 skin
Royal Rogue Mythic Cover
Royal Rogue Mythic Set
Royal Rogue Backpack skin
Cheetah Bling Ornament
Virtus Protector Parachute skin
Underworld Sovereign Headgear
Underworld Sovereign Set
Nightingale Dancer Set
Falcon Warrior Cover
Falcon Warrior Set
Lightning M16A4 skin
Lightning AWM skin
Anubis Acolyte Grenade skin
Brawler God QBZ skin
Boom Pan skin
Classic Crate Scrap कूपन
Premium Crate Scrap कूपन news और पढें: BGMI के घटते जोन में पहुंचने से पहले ही हो जाते हैं आउट, अभी अपनाएं कारगर Tips

खर्च करने होंगे UC

बीजीएमआई की क्रेट से रिवॉर्ड पाने के लिए UC खर्च करने पड़ते हैं। Royal Rogue को एक बार ओपन करने के लिए 30 UC और 10 बार ओपन करने के लिए 540 UC का इस्तेमाल करना पड़ता है।

क्रेट ओपन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :

1. बीजीएमआई की Royal Rogue क्रेट खोलने के लिए अपने स्मार्टफोन में गेम ओपन करें।
2. टॉप राइट कॉर्नर में इवेंट सेक्शन के ऊपर बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको नीचे की ओर क्रेट दिखाई देगा।
4. उस पर क्लिक करें।
5. इसके बाद नीचे ओपन ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब क्रेट ओपन हो जाएगा और आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप गेम में कर सकते हैं।

इवेंट में भी मिल रहे रिवॉर्ड्स

बीजीएमआई में आप क्रेट के अलावा इवेंट के जरिए शानदार आइटम्स पा सकते हैं। इसके लिए भी आपको UC का इस्तेमाल करना होगा।