comscore

BGMI Redeem Codes for July 8: आज के रिडीम कोड हुए रिलीज, फ्री में मिलेंगे गोल्डन पैन समेत ये आइटम

BGMI Redeem Codes for July 8: Krafton ने आज के रिडीम कोड रिलीज कर दिए हैं। इन कोड्स को रिडीम करने आप फ्री में गोल्डन पैन और आउटफिट जैसे आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 08, 2023, 10:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI ने आज के रिडीम कोड जारी कर दिए हैं।
  • इन कोड्स को रिडीम करने पर गोल्डन पैन जैसे आइटम फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
  • ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए होते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI Redeem Codes for July 8: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बीजीएमआई (BGMI) पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। क्राफ्टन (Krafton) के इस गेम से भारत में बैन हट दिया गया है और प्लेयर्स अब गेम को डाउनलोड करके खेल पा रहे हैं। किसी भी बैटल रॉयल गेम में मैच जीतने के लिए प्लेयर्स के पास लेटेस्ट हथियार और इन-गेम आइटम होना जरूरी है। इन आइटम को प्लेयर्स यूसी यानी इन-गेम करेंसी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, प्लेयर्स कंपनी द्वारा जारी कि गए रिडीम कोड्स के जरिए भी आइटम्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

ये हैं आज के रिडीम कोड

क्राफ्टन ने आज के रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं, जिन्हें रिडीम करके प्लेयर्स फ्री में स्कीन, वेपन, वेपन स्किन, कॉस्टूयम जैसे आइटम प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

JJCZCDZJ9U – Golden Pan
UKUZBZGWF – Free Fireworks
TIFZBHZK4A – Free Outfit
RNUZBZ9QQ – AKM Glacier Skin
TQIZBZ76F – Vehicle Skin
5FG10D33 – Falcon and Free Emotes
GPHZDBTFZM24U – UMP9 Skin
KARZBZYTR – Free Outfit
PGHZDBTFZ95U – M416 Skin
R89FPLM9S – Companion
TQIZBz76F – 3 Free Motorcycle
BMTFZBZQNC – Free Drifter Set
SD14G84FCC – Free Skin for KAR98 Sniper Gun
RNUZBZ9QQ – AKM Glacier Skin
BMTCZBZMFS – Pretty in Pink set and Pretty in Pink Headpiece
5FG10D33 – Outfit for Free news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

ऐसे करें BGMI के कोड रिडीम

1. BGMI के कोड्स को रिडीम करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.battlegroundsmobileindia.com/redeem पर जाएं।
2. अपनी बीजीएमआई कैरेक्टर आईडी, रिडीम कोड और वेरिफिकेशन कोड एंटर करें।
3. रिडीम ऑप्शन पर टैप करें।
4. इसके बाद आपको Code is successful का मैसेज मिलेगा और आपको अब फ्री आइटम मिल जाएगा।

जरूरी बात

यदि आपको BGMI कोड्स रिडीम करने पर Error मैसेज मिलता है, तो समझ जाएं कि कोड एक्सपायर हो गया है या फिर कोड अलग रीजन का है।

बता दें कि बीजीएमआई मेकर क्राफ्टन (Krafton) ने पिछने महीने अपने प्लेयर्स के लिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिग्गज ब्रांड Bugatti से हाथ मिलाया था। इस साझेदारी के तहत अब प्लेयर्स गेम में Bugatti Veyron 16.4 Grand Sport Vitesse और Bugatti La Voiture Noire कार को अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, गेम में प्लेयर्स को सीक्रेट कलर थीम और पैराशूट भी मिलेगा।