comscore

BGMI Redeem Codes: आज के रिडीम कोड हुए रिलीज, फ्री में धांसू आइटम पाने का शानदार मौका

Krafton ने आज यानी 25 जून के रिडीम कोड रिलीज कर दिए हैं। इन कोड्स को रिडीम करने पर प्लेयर्स को फ्री में रेसर सेट, गोल्डन पैन, मोटर व्हीकल स्किन, बंबल बी आउटफिट और गन स्किन जैसे आइटम मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 25, 2023, 11:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI ने 25 जून के रीडिम कोड को रिलीज कर दिया है।
  • इन कोड्स को रिडिम करने पर व्हीकल स्किन जैसे आइटम मुफ्त में मिल रहे हैं।
  • बीजीएमआई गेम को पिछले वर्ष भारत में बैन कर दिया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI redeem codes for 25 June: गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बीजीएमआई के आज यानी 25 जून के रिडिम कोड जारी कर दिए हैं। प्लेयर्स इन कोड्स को रीडिम करके फ्री इमोट्स, रेसर सेट, गोल्डन पैन, मोटर व्हीकल स्किन, बंबल बी आउटफिट और गन स्किन जैसे आइटम मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इन रिडिम कोड को पेश करने का उद्देश्य गेम को इंटरेस्टिंग बनाना और प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करना है। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

ये हैं आज के BGMI रिडीम कोड:

  • LEVKIN1QPCZ- Racer Set (Gold)
  • ZADROT5QLHP- Stealth Brigade Set
  • ZADROT5QLHP – Stealth Brigade Set
  • SIWEST4YLXR- Assassin Suit and Assassin Bottom
  • JJCZCDZJ9U- Golden Pan
  • VETREL2IMHX- Bumble Bee Set
  • MIDASBUY–COM – Free rename card
  • VETREL2IMHX- Bumble Bee Set
  • TIFZBHZK4A- Legendary Outfit
  • BOBR3IBMT- Desert Ranger Set
  • GPHZDBTFZM24U- Gun Skin (UMP9)
  • KARZBZYTR- Skin (KAR98 Sniper)
  • SD14G84FCC- AKM Skin
  • RNUZBZ9QQ- Outfit
  • TQIZBZ76F- Motor Vehicle Skin
  • SD16Z66XHH- SCAR-L Gun Skin
  • R89FPLM9S- Free Companion
  • S78FTU2XJ- New Skin (M16A4)
  • PGHZDBTFZ95U- M416 Skin ( First 5000 users)
  • UKUZBZGWF- Free Fireworks
  • 5FG10D33- Falcon
  • 5FG10D33- Outfit
  • BMTCZBZMFS- Pretty in Pink set and Pretty in Pink Headpiece

ऐसे रीडिम करें आज के BGMI कोड्स :

  • बीजीएमआई कोड को रिडिम करने के लिए गेम की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.battlegroundsmobileindia.com/redeem) पर जाएं।
  • अपनी कैरेक्टर आईडी, रिडिम कोड और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।
  • अब रीडिम ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद सिस्टम आपसे आपके द्वारा एंटर की गई डिटेल वेरिफाई करने के लिए कहेगा, तो उसके लिए OK बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद कोड रीडिम हो जाएगा और आपको फ्री गिफ्ट मिलेगा।

हाल ही में इस कार कंपनी से मिलाया हाथ

आपको बता दें कि क्राफ्टन ने गेम में प्लेयर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए वाहन निर्माता कंपनी Bugatti से हाथ मिलाया था। इस साझेदारी के तहत प्लेयर्स गेम में Bugatti Veyron 16.4 Grand Sport Vitesse और Bugatti La Voiture Noire कार को अनलॉक कर सकते हैं। इसके साथ ही, प्लेयर्स को गेम में सीक्रेट कलर थीम और पैराशूट मिलेगा। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

बीजीएमआई गेम में Speed Drift नाम का इवेंट भी आयोजित किया गया, जो 6 अगस्त तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को Blue Ice- AUG skin, Golden Midnight – S1897 Gunshot Skin, Mirage Executive Set, Cyber Phantom Set, Bugatti Parachute और Designer Smoke Grenade जैसे आइटम जीतने का मौका मिलेगा। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

2022 में लगा गेम पर बैन

भारत सरकार ने साल 2022 में BGMI बैटलरॉयल मोबाइल गेम पर आईटी एक्ट नियम का उल्लघंन करने की वजह से प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, अब इस गेम को दोबारा में भारत में लॉन्च किया गया है।