
BGMI redeem codes for 25 June: गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बीजीएमआई के आज यानी 25 जून के रिडिम कोड जारी कर दिए हैं। प्लेयर्स इन कोड्स को रीडिम करके फ्री इमोट्स, रेसर सेट, गोल्डन पैन, मोटर व्हीकल स्किन, बंबल बी आउटफिट और गन स्किन जैसे आइटम मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इन रिडिम कोड को पेश करने का उद्देश्य गेम को इंटरेस्टिंग बनाना और प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करना है।
आपको बता दें कि क्राफ्टन ने गेम में प्लेयर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए वाहन निर्माता कंपनी Bugatti से हाथ मिलाया था। इस साझेदारी के तहत प्लेयर्स गेम में Bugatti Veyron 16.4 Grand Sport Vitesse और Bugatti La Voiture Noire कार को अनलॉक कर सकते हैं। इसके साथ ही, प्लेयर्स को गेम में सीक्रेट कलर थीम और पैराशूट मिलेगा।
बीजीएमआई गेम में Speed Drift नाम का इवेंट भी आयोजित किया गया, जो 6 अगस्त तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को Blue Ice- AUG skin, Golden Midnight – S1897 Gunshot Skin, Mirage Executive Set, Cyber Phantom Set, Bugatti Parachute और Designer Smoke Grenade जैसे आइटम जीतने का मौका मिलेगा।
भारत सरकार ने साल 2022 में BGMI बैटलरॉयल मोबाइल गेम पर आईटी एक्ट नियम का उल्लघंन करने की वजह से प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, अब इस गेम को दोबारा में भारत में लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language