Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 11, 2024, 08:33 PM (IST)
BGMI Guide: KRAFTON India ने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम BGMI (Battlegrounds Mobile India) के लिए ‘QUICK VOICE 2.0’ Campaign की शुरुआत कर दी है। ऑरिजनल क्विक वॉयस फीचर की सक्सेस के बाद इस साल का अपडेट प्लेयर्स के एक्पीरियंस को बढ़ाने की ओर लगा हुआ है। BGMI Quick Voice 2.0 Campaign की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल
BGMI में क्विक वॉयस सुविधा प्लेयर्स को उनके पसंदीदा क्रिएटर के स्टाइल में परर्सनलाइड्ज गेमप्ले एक्सपीरियंस देता है। प्लेयर्स तीन कैटेगरी मूवमेंट, चर्चा और स्ट्रेटजी के तहत डायलॉग बोल सकते हैं। आप इन कैटेगरी में से कोई भी लाइन्स सिलेक्ट कर सकते हैं और अपने साथियों को उनकी अगली चाल के बारे में बता सकते हैं। और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download
पिछले साल मोर्टल, 8बिट ठग और वाधियार के वॉयस पैक के बाद क्राफ्टन नया कंटेंट लाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्विक वॉयस 2.0 कई भाषाओं मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में आता है। इससे प्लेयर्स अपनी पसंदीदा भाषा में अपने पसंदीदा गेमर्स के डायलॉग का आनंद ले सकें। Quick Voice 2.0 में शामिल चीजें नीचे दी गई हैं। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
गोल्डी बेसिक वॉइस को अनलॉक करने के लिए इवेंट के दौरान 60 UC खर्च करने होंगे।
SMR गेमिंग के लिए 3000 UC और SOUL रेगाल्टोस के लिए 6000 UC खर्च करने होंगे, ताकि उनकी विशेष आवाजें मिल सकें। इसके अलावा, प्लेयर्स लॉबी में जाकर क्रेट आइकन पर क्लिक करके और ‘सुपर वॉयस क्रेट’ ऑप्शन सिलेक्ट करके सुपर वॉयस क्रेट तक पहुंच सकते हैं। यह क्रेट 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा, जिसमें 1 ड्रा की कीमत 60 यूसी (दिन का पहला ड्रा 12 यूसी) और 10 ड्रा की कीमत 540 यूसी है।