comscore

BGMI में फ्री मिल रहा Jin Kazama कैरेक्टर सेट, पाने के लिए करें ये काम

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में Jin Kazama जैसे पॉपुलर कैरेक्टर पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी Tekken 8 गेम के इस धांसू कैरेक्टर को पाना चाहते हैं, तो नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 03, 2024, 11:06 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में Tekken 8 Prize Path इवेंट चल रहा है। इसके लिए गेम मेकर क्राफ्टन (Krafton) ने पॉपुलर गेमिंग कंपनी Namco के साथ साझेदारी की है। इसमें मुख्य इनाम के तौर पर टेकन 8 के पॉपुलर कैरेक्टर Jin Kazama, Nina William आदि दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, स्पेस गिफ्ट और सिंगल ड्रॉ वाउचर जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस इवेंट को PUBG प्लेयर्स के लिए लाइव किया था। news और पढें: Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नया इवेंट, मिलेंगे जबरदस्त रिवॉर्ड्स

BGMI Prize Path Event

बीजीएमआई का यह इवेंट 30 सितंबर को लाइव किया गया था, जो 1 नवंबर 2024 तक चलेगा। इस दौरान गेमर्स Jin Kazama वेपन स्किन, Tekken Collaboration Space gift, Graffiti, space card, Tekken 8 Crate Draw Voucher और Modification Material हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, गेम में Nina Williams, Jin Kazama Kazuya Mishima कैरेक्टर सेट को भी पाया जा सकता है। इसके लिए गेमर्स को 600UC खर्च करके प्राइस पाथ अनलॉक करना होगा। इसके बाद कुछ टास्क पूरे करने होंगे, जिनकी जानकारी आर्टिकल में दी गई है…

1. गेम में रोजाना लॉग-इन करना होगा।
2. 60 मिनट तक गेम खेलना होगा।
3. टीममेट्स को मैच खत्म होने के बाद पहले दिन 2 लाइक देने होंगे।
4. दूसरे दिन 5 और तीसरे दिन 10 लाइक देने होंगे।
5. क्लासिक मोड में 100 हेल्थ गेन करनी होगी।
6. बीजीएमआई के क्लासिक मोड में Groza से 1 दुश्मन को नॉक आउट करना होगा। अगले दिन 3 और उसके बाद 6 विरोधियों को बाहर करना होगा।
7. क्लासिक मोड में व्हीकल के माध्यम से 3000 मीटर तक ट्रैवल करना होगा।

कैसे करें प्राइस पाथ इवेंट अनलॉक

1. अपने Android या iPhone में BGMI ओपन करें।
2. टॉप-राइट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. यहां BGMI Prize Path इवेंट दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब आप इन-गेम करेंसी खर्च करके इवेंट को अनलॉक करके रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।

आखिर में बताते चलें कि बीजीएमआई प्लेयर्स के लिए 3.4 अपडेट को पिछले महीने यानी सितंबर में रिलीज किया गया था। इस अपडेट के तहत गेम में नए इवेंट और ग्राफिक्स देखने को मिलें। इसके अलावा, गेम में Crimson Moon Awakening मोड को जोड़ा गया।