Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 23, 2025, 04:51 PM (IST)
BGMI में एक से बढ़कर एक क्रेट लाइव हैं। इनमें से एक Neon Renegade Crate है, जिसमें प्रीमियम सेट, वेपन स्किन, बैकपैक और पैराशूट स्किन जैसे शानदार आइटम मिल रहे हैं। इनका उपयोग करके अपनी ताकत बढ़ाने के साथ लुक बेहतर बनाया जा सकता है। इन स्किन व सेट के अलावा गेमिंग क्रेट से सिल्वर और प्रीमियम क्रेट कूपन स्क्रैप को भी प्राप्त करने का मौका मिल रहा है। अगर आप सेट या स्किन लेने की सोच रहे हैं, तो यह क्रेट आपके मतलब की है। यहां हम आपको बीजीएमआई क्रेट से रिवॉर्ड पाने का पूरा तरीका बताएंगे। चलिए जानते हैं… और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
बीजीएमआई की Neon Renegade Crate बहुत शानदार है। इसमें Neon Renegade के साथ-साथ गन, बैकपैक और पैराशूट स्किन ईनाम के तौर पर दी जा रही है। इसमें सिल्वर क्लासिक क्रेट कूपन स्क्रैप और प्रीमियम क्रेट कूपन स्क्रैप को भी हासिल किया जा सकता है। इन सब आइटम के लिए गेमर्स को UC का इस्तेमाल करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम में मिलने वाली UC एक गेमिंग करेंसी है। इसे असली पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount
बीजीएमआई की इस क्रेट को खोलने के लिए गेमर्स को UC का उपयोग करना होगा। क्रेट को एक बार खोलने के लिए 12UC लगेंगे, जबकि 10 बार क्रेट ओपन करने के लिए 540UC खर्च करने होंगे।
नीचे क्रेट ओपन करने के स्टेप बताए गए हैं :
1. अपने iPhone या Android फोन में BGMI ओपन कर लें।
2. स्क्रीन के राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर टैप करें।
3. आप क्रेट सेक्शन में पहुंच जाएंगे।
4. यहां आपको कई सारी क्रेट मिलेंगी, उनमें से Neon Renegade क्रेट को चुनें।
5. अब यहां से स्पिन करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।