comscore

BGMI में शुरू हुआ Lucky Spin इवेंट, व्हीकल स्किन के साथ मिल रही शानदार आउटफिट

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में Lucky Spin इवेंट चल रहा है, जिसमें व्हीकल स्किन रिवॉर्ड के रूप में दिया जा रहा है। इसमें शानदार आउटफिट्स और वेपन भी मिल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 12, 2024, 04:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI में Lucky Spin इवेंट चल रहा है
  • इसमें शानदार आउटफिट्स रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं
  • इसमें वेपन भी मिल रहा है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) ने अपने प्लेयर्स के लिए गेम में खास इवेंट ऐड किया है। इसका नाम Lucky Spin है। इसमें प्रमुख रिवॉर्ड के तौर पर मिडनाइट डासिया और शानदार आउटफिट दी जा रही है। इसमें लकी कॉइन्स भी मिल रहे हैं। इसके अलावा, इवेंट में पैराशूट और हेलमेट स्किन भी ऑफर की जा रही है। गेम डेवलपर का मानना है कि इस तरह के इवेंट से प्लेयर्स का इंटरेस्ट गेम में बना रहता है और उन्हें प्रीमियम आइटम्स पाने का मौका भी मिलता है। इससे गेम भी मजेदार बनता है। news और पढें: BGMI लवर्स के लिए आया नया इवेंट, बाइक स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ

BGMI Lucky Spin Event

बीजीएमआई के लकी स्पिन इवेंट की शुरुआत मार्च में हुई थी, जो कि अब 25 मई 2024 तक चलेगा। इसमें Midknight Dacia और प्रीमियम आउटफिट पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, हेलमेट स्किन और लकी कॉइन भी प्राप्त करने का अवसर दिया जा रहा है, जिन्हें रिडीम करके धांसू आइटम हासिल किए जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए UC लगेंगे। एक ड्रॉ करने के लिए 10 UC और 10 ड्रॉ के लिए 270 UC खर्च करने होंगे। news और पढें: BGMI में आया नया इवेंट, फ्री में पाएं Frosty Voyager Set और Wildwood गन स्किन

1. Midknight Dacia
2. Fiery Beast Buddy Set
3. Inferno Velkyrie Mask
4. Mechedge Machate Weapon
5. SonicHock Helmet
6. Justice Showdown Parachute
7. Classic Crate Coupon
8. Lucky Coin news और पढें: BGMI गेम में कैसे पाएं Drakreign MK14 स्किन, यहां जानें तरीका

आप बीजीएमआई के एक्सचेंज सेंटर में जाकर लकी कॉइन एक्सचेंज करके शानदार रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। नीके लिस्ट दी गई है, जिसमें बताया गया कि कितने कॉइन पर क्या रिवॉर्ड मिलेंगे।

Midknight Dacia (Level 1) – 250 Lucky Coins.
Inferno Valkyrie Set – 180 Lucky Coins.
Inferno Valkyrie Cover – 90 Lucky Coins.
Inferno Valkyrie Mask – 80 Lucky Coins.
Mechedge Machete Skin – 140 Lucky Coins.
Sonicshock Helmet Skin – 160 Lucky Coins.
Amble Anchor Ornament – 50 Lucky Coins.
Justice Showdown Parachute – 50 Lucky Coins

हाल ही में शुरू किया कैंपेन

बता दें कि गेम मेकर क्राफ्टन ने हाल ही में क्विक वॉइस 2.0 कैंपेन को लाइव किया था। इसके तहत प्लेयर्स को उनकी पसंद के क्रिएटर के स्टाइल में रर्सनलाइड्ज गेमप्ले मिलता है। इसके जरिए गेमर्स तीन कैटेगरी मूवमेंट, चर्चा और स्ट्रेटजी में बोलकर गेम खेल सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यह वॉइस पैक मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में आते हैं।