Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 14, 2024, 11:06 AM (IST)
BGMI में प्लेयर्स के इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए समय-समय पर इवेंट और क्रेट को जोड़ा जाता है। इस बार गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने फीमेल प्लेयर्स को ध्यान में रखकर खास क्रेट ऐड किया है। इसका नाम Lady Crate है। इसमें शानदार गन स्किन रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही हैं। साथ ही, लिजेंड्री आउटफिट भी मिल रही है, जिससे आप खुद को गेम में अलग अंदाज में दिखा सकते हैं। आइए नीचे आर्टिकल में जानते हैं बीजीएमआई के नए क्रेट के बारे में… और पढें: BGMI में गेमर्स के लिए आया Wonderous Magician सेट, फ्री में ऐसे पाएं
बीजीएमआई लेडी क्रेट शानदार क्रेट्स में से एक है। इस क्रेट के जरिए लिजेंड्री आउटफिट जीतने का मौका दिया जा रहा है। इसमें वेपन स्किन भी मिल रही हैं, जिनसे गन की पावर को बढ़ाया जा सकता है। इन रिवॉर्ड्स के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना पड़ेगा। बता दें कि यह क्रेट प्लेयर्स के लिए 23 दिन तक एक्टिव रहेगा। और पढें: BGMI की नई क्रेट, मुफ्त में Quasar Clan सेट पाने का शानदार चांस
Ethereal Emblem UZI skin (level 1).
Lady Carmine SKS skin (level 1).
Ladybug Ribbon.
Ladybug Outfit.
Ladybug Helmet skin.
Ladybug Backpack skin.
Modification Material pieces (1x, 3x, 5x).
Material और पढें: BGMI में गन स्किन के साथ मिल रहा Cosmic Beast Set, ऐसे ओपन करें नई क्रेट
बीजीएमआई के लेडी क्रेट से प्रीमियम आइटम्स पाने के लिए ड्रॉ करना होगा। इसमें एक बार ड्रॉ करने के लिए 60UC और 10 बार ड्रॉ करने के लिए 540UC का इस्तेमाल करना होगा।
1. अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. राइटर कॉर्नर में बने क्रेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको लेडी क्रेट मिलेगा।
4. इस पर क्लिक करके आप ड्रॉ कर सकते हैं।
बता दें कि गेम मेकर क्राफ्टन ने पिछले महीने यानी अप्रैल में अपने प्लेयर्स के लिए BGMI 3.1 अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के तहत गेम में नए इवेंट और आइटम्स को ऐड किया गया। साथ ही, स्काईहाई स्पेक्टैकल मोड को भी जोड़ा गया, जो अरबी संस्कृति से प्रेरित है। इसके अलावा, गेम में मिलने वाले मैप्स को भी अपग्रेड किया गया है।
इससे पहले क्राफ्टन ने IPL की पॉपुलर टीम मुबंई इंडियंस के साथ हाथ मिलाया था। इस कोलेबरेशन के तहत गेम में टीम की थीम से जुड़े कॉस्मैटिक आइटम्स को ऐड किया गया, जिनका उपयोग अभी भी किया जा सकता है।