
BGMI (Battlegrounds Mobile India) की शुरुआत में सबसे ज्यादा क्लोज रेंज फाइट देखने को मिलती हैं। इनमें सर्वाइव करना और जीतना बहुत मुश्किल होता है। अगर आप भी बीजीएमआई खेलते हैं और आते ही क्लोज रेंज फाइट हार कर नॉक आउट हो जाते हैं, तो ज्यादा टेंशन न लें। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप क्लोज रेंज फाइट आसानी से जीत पाएंगे और आपके नॉक आउट होने की संभावना कम हो जाएगी।
BGMI में देखा गया है कि क्लोज रेंज फाइट में ज्यादातर प्लेयर्स एक जगह रूक कर दुश्मन पर फायर करते हैं। इस कारण वे दुश्मन का शिकार हो जाते हैं। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। क्लोज कॉम्बैट में लगातार इधर-उधर मूव करने के साथ जम्प करते रहे। ऐसा करने से विरोधी आप पर निशाना नहीं साध पाएंगे और आप इस स्थिति का फायदा उठाकर उसे नॉक आउट कर सकेंगे।
नजदीकी लड़ाई में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका निशाना स्थिर रहे, हिप फायरिंग करते समय भी, दुश्मन के सिर पर निशाना लगाने की कोशिश करें। इससे उसे बहुत डैमेज पहुंचेगा। ऐसा करने से आपकी स्किल शार्प हो जाएंगे और आपके जीतने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी।
बीजीएमआई की क्लोज रेंज फाइट जीतने के लिए आपके पास सही वेपन होना बहुत जरूरी है। इससे किल निकालने में बहुत आसानी होगी। इसके लिए आप M416, SCAR-L, AKM और M762 जैसी गन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गेम में कई बार देखा गया है कि दुश्मन एकदम से सामने आ जाता है और बहुत ज्यादा डैमेज पहुंचा देता है। ऐसा इसलिए होता है कि हम गेम खेलते वक्त अलर्ट नहीं रहते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए गेम खेलते वक्त हेडफोन का उपयोग करें। इससे आपको विरोधी के चलने की आवाज आ जाएगी, जिससे आप अलर्ट हो जाएंगे और उसका सामना कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language