comscore

BGMI की क्लोज रेंज फाइट में मिलती है हार, जीतने के लिए अपनाएं खास टिप्स

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में क्लोज रेंज कॉम्बैट में जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो इस तरह की फाइट में जीता जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 23, 2025, 01:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) की शुरुआत में सबसे ज्यादा क्लोज रेंज फाइट देखने को मिलती हैं। इनमें सर्वाइव करना और जीतना बहुत मुश्किल होता है। अगर आप भी बीजीएमआई खेलते हैं और आते ही क्लोज रेंज फाइट हार कर नॉक आउट हो जाते हैं, तो ज्यादा टेंशन न लें। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप क्लोज रेंज फाइट आसानी से जीत पाएंगे और आपके नॉक आउट होने की संभावना कम हो जाएगी। news और पढें: BGMI 4.0 में नया चैलेंज, Stepwell में 'Dive Master' टाइटल कैसे पाएं, मिलेंगे खास रिवॉर्ड!

लगातार मूव करें

BGMI में देखा गया है कि क्लोज रेंज फाइट में ज्यादातर प्लेयर्स एक जगह रूक कर दुश्मन पर फायर करते हैं। इस कारण वे दुश्मन का शिकार हो जाते हैं। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। क्लोज कॉम्बैट में लगातार इधर-उधर मूव करने के साथ जम्प करते रहे। ऐसा करने से विरोधी आप पर निशाना नहीं साध पाएंगे और आप इस स्थिति का फायदा उठाकर उसे नॉक आउट कर सकेंगे। news और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics

Aim

नजदीकी लड़ाई में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका निशाना स्थिर रहे, हिप फायरिंग करते समय भी, दुश्मन के सिर पर निशाना लगाने की कोशिश करें। इससे उसे बहुत डैमेज पहुंचेगा। ऐसा करने से आपकी स्किल शार्प हो जाएंगे और आपके जीतने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। news और पढें: BGMI की सबसे खास ट्रिक्स, बना देंगी आपको 'चिकन डिनर' चैम्पियन

वेपन

बीजीएमआई की क्लोज रेंज फाइट जीतने के लिए आपके पास सही वेपन होना बहुत जरूरी है। इससे किल निकालने में बहुत आसानी होगी। इसके लिए आप M416, SCAR-L, AKM और M762 जैसी गन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अलर्ट

गेम में कई बार देखा गया है कि दुश्मन एकदम से सामने आ जाता है और बहुत ज्यादा डैमेज पहुंचा देता है। ऐसा इसलिए होता है कि हम गेम खेलते वक्त अलर्ट नहीं रहते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए गेम खेलते वक्त हेडफोन का उपयोग करें। इससे आपको विरोधी के चलने की आवाज आ जाएगी, जिससे आप अलर्ट हो जाएंगे और उसका सामना कर पाएंगे।