Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 04, 2025, 06:07 PM (IST)
BGMI free UC
नई दिल्ली में आयोजित BGMI International Cup 2025 के भव्य मंच पर Krafton India ने भारत में ईस्पोर्ट्स के भविष्य की दिशा तय कर दी। कंपनी के CEO Sean Hyunil Sohn ने भारत के लिए 2026 Esports Roadmap पेश किया, जो पूरे साल चलने वाला एक प्रतियोगी कैलेंडर होगा। इसका मकसद है खिलाड़ियों को लोकल लेवल से इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाना। इस ऐलान के साथ ही Krafton India Awards की भी घोषणा की गई, जो जनवरी 2026 में मुंबई में आयोजित किए जाएंगे। इस पुरस्कार समारोह में देश के टॉप गेमिंग टैलेंट को सम्मानित किया जाएगा। Krafton का यह प्लान भारत में एक ऐसा ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम तैयार करेगा जहां भारतीय खिलाड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से टक्कर ले सकें। और पढें: BGMI के बड़े टूर्नामेंट्स का ऐलान, जीतने वाली टीम को मिलेगा 1 करोड़ का ग्रैंड प्राइज
Krafton का नया रोडमैप भारत के गेमिंग सीन के अगले बड़े कदम को दर्शाता है। जो यात्रा कुछ साल पहले छोटे-छोटे कम्युनिटी टूर्नामेंट से शुरू हुई थी, वह अब स्टेडियम-स्तर के आयोजनों और लाखों दर्शकों तक पहुंच गई है। Krafton के 2026 सर्किट में चार बड़े IP शामिल होंगे, Battlegrounds Mobile India Series (BGIS), Pro Series (BMPS), Showdown (BMSD) और International Cup (BMIC)। ये चारों टूर्नामेंट मिलकर खिलाड़ियों को एक स्पष्ट रास्ता देंगे ओपन क्वालिफायर से लेकर ग्लोबल स्टेज तक पहुंचने का। Sean Hyunil Sohn ने इसे सिर्फ एक शेड्यूल नहीं, बल्कि ‘ग्रासरूट से ग्लोबल पोडियम तक पहुंचने की स्ट्रक्चर्ड यात्रा’ बताया। उनका लक्ष्य है ईस्पोर्ट्स को हर स्तर पर इंक्लूसिव और एक्सेसिबल बनाना ताकि भारत के हर कोने का टैलेंट पहचान पा सके।
नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय Battlegrounds Mobile International Cup (BMIC) 2025 में रोमांच अपने चरम पर था। दुनिया भर के टॉप ईस्पोर्ट्स टीमें इसमें उतरीं। दक्षिण कोरिया की टीम DRX ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 166 पॉइंट्स के साथ टूर्नामेंट का खिताब जीता और ₹30 लाख का इनाम भी अपने नाम किया। इसके साथ ही DRX को Global Championship 2025 में सीधा प्रवेश मिला। वहीं, भारत की True Rippers ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 137 पॉइंट्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और ₹15 लाख की प्राइज मनी जीती। जापान की CAG Osaka तीसरे स्थान पर रही, जिसने 136 पॉइंट्स और ₹10 लाख का पुरस्कार प्राप्त किया।
BGMI International Cup 2025 ने यह साफ कर दिया कि अब भारत की टीमें भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉप टीमों से कांटे की टक्कर दे रही हैं। Krafton का नया रोडमैप आने वाले वर्षों में भारतीय ईस्पोर्ट्स को एक नई पहचान देने वाला है। अब सिर्फ मेट्रो सिटीज ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी अपने हुनर से ग्लोबल स्टेज तक पहुंच सकेंगे। बड़े टूर्नामेंट्स, ज्यादा इनाम राशि और राष्ट्रीय स्तर पर फैले ईस्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ Krafton का उद्देश्य है, भारत को ईस्पोर्ट्स पावरहाउस बनाना। यह 2026 रोडमैप सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि भारतीय गेमिंग इतिहास के नए युग की शुरुआत है।