14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI Erangel Map: Squad मैच में नहीं मिल रही जीत, अभी फॉलो करें ये टैक्टिस

BGMI (Battlegrounds Mobile India) के Erangel Map में जीत हासिल करना आसान नहीं है, मगर कुछ टैक्टिस फॉलो किए जाए, तो Squad फाइट्स जीती जा सकती हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 29, 2024, 04:26 PM IST

BGMI (7)

BGMI (Battlegrounds Mobile India) का Erangel सबसे बेस्ट मैप है। इस शानदार मैप में सबसे ज्यादा स्क्वाड फाइट देखने को मिलती हैं, जिनमें जीतना बहुत मुश्किल है। इसमें जीतने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्किल और कंसिस्टेंसी की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा, कुछ ऐसे दांव-पेच भी हैं, जिन्हें अपनाने से गेम में चिकन डिनर (Chicken Dinner) पाया जा सकता है।

लैंडिंग और लूट

BGMI के Erangel मैप में Pochiki और School जैसी कई लोकेशन हैं, जहां अच्छी लूट तो मिलती है और साथ ही शुरुआती फाइट्स भी देखने को मिलती हैं। इनमें बहुत कम गेमर्स सर्वाइव कर पाते हैं। इससे बेहतर है कि मैप की इन लोकेशन में लैंड करें, जहां पर प्लेयर्स की संख्या कम हो। इससे स्क्वाड को बढ़िया लूट पाने और गेम में बने रहने का मौका मिलेगा।

कम्युनिकेशन

Erangel मैप में जीत हासिल करनी है, तो टीम के बीच बेहतर कम्युनिकेशन होना बहुत जरूरी है। इससे संतुलन बना रहता है और विरोधियों को ट्रैक करके नॉक आउट करने में आसानी होती है। इसके लिए आप गेम में मिलने वाले फीचर्स जैसे वॉइस चैट, मैसेज, पिन ऑब्जेक्ट आदि का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

ऑब्जेक्ट

बीजीएमआई के इस मैप में बड़े पत्थर और बिल्डिंग हैं। इन ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल आप अपने आप को बचाने के लिए कर सकते हैं। गेम में फाइट के दौरान ऑब्जेक्ट्स को कवर को तौर पर जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपकी टीम की ताकत मजबूत होगी और आपको पलतवार करने का अवसर मिलेगा।

TRENDING NOW

हीलिंग किट

गेम में अक्सर देखा गया है कि कई टीम हीलिंग आइटम न होने के कारण बाहर हो जाती हैं। इस स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में हीलिंग किट जरूर क्लेक्ट करें। इससे फायदा यह होगा कि मुसीबत के समय आप अपने टीम-मेट्स की मदद कर पाएंगे और बदले में आपको भी सहायता मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language