
BGMI (Battlegrounds Mobile India) शानदार बैटलरॉयल गेम्स में एक है। इसे खेलने वाले गेमर्स की संख्या करोड़ों में है। इसमें कई कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं, जिनमें सेट शामिल हैं। इनके माध्यम से गेम में आप अपने कैरेक्टर को अलग पहचान के साथ लुक दे सकते हैं। हालांकि, सेट को पाने के लिए ज्यादा UC इस्तेमाल करने पड़ते हैं, मगर एक तरीका है, जिससे इन आइटम को मुफ्त में पाया जा सकता है। वो है क्रेट।
जी हां, आप गेम में क्रेट ओपन करके फ्री में Set पा सकते हैं। आज की स्पेशल क्रेट में Wonderous Magician Set पाने का मौका मिल रहा है। यदि आप भी इस प्रीमियम सेट को प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे पूरी खबर पढ़ें।
BGMI की Wonderous Magician क्रेट अगले 25 दिन तक लाइव रहेगी। इस दौरान गेमर्स UC खर्च करके क्रेट को ओपन कर सकते हैं, जिसमें उन्हें Wonderous Magician, Shackled Horns और Vogue Dancer जैसे सेट मिलेंगे। इसमें टी-शर्ट, जीन्स के साथ-साथ सिल्वर कॉइन और प्रीमियम क्रेट कूपन स्क्रैप भी मिलेगा।
मल्टीप्लेयर गेम बीजीएमआई में किसी भी क्रेट को ओपन करने के लिए इन-गेम करेंसी UC खर्च करने पड़ते हैं। Wanderous Magician Set वाली क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 12UC का इस्तेमाल करना होगा। वहीं, 10 बार क्रेट ओपन करने के लिए 540UC लगेंगे।
Author Name | Ajay Verma
Select Language