20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में गेमर्स के लिए आया Wonderous Magician सेट, फ्री में ऐसे पाएं

BGMI में नई क्रेट की एंट्री हो गई है। इससे Wonderous Magician Set मिल रहा है, जिसे क्रेट ओपन करके पाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 13, 2024, 04:25 PM IST

Wonderous Magician

BGMI (Battlegrounds Mobile India) शानदार बैटलरॉयल गेम्स में एक है। इसे खेलने वाले गेमर्स की संख्या करोड़ों में है। इसमें कई कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं, जिनमें सेट शामिल हैं। इनके माध्यम से गेम में आप अपने कैरेक्टर को अलग पहचान के साथ लुक दे सकते हैं। हालांकि, सेट को पाने के लिए ज्यादा UC इस्तेमाल करने पड़ते हैं, मगर एक तरीका है, जिससे इन आइटम को मुफ्त में पाया जा सकता है। वो है क्रेट।

जी हां, आप गेम में क्रेट ओपन करके फ्री में Set पा सकते हैं। आज की स्पेशल क्रेट में Wonderous Magician Set पाने का मौका मिल रहा है। यदि आप भी इस प्रीमियम सेट को प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे पूरी खबर पढ़ें।

BGMI Wonderous Magician Set

BGMI की Wonderous Magician क्रेट अगले 25 दिन तक लाइव रहेगी। इस दौरान गेमर्स UC खर्च करके क्रेट को ओपन कर सकते हैं, जिसमें उन्हें Wonderous Magician, Shackled Horns और Vogue Dancer जैसे सेट मिलेंगे। इसमें टी-शर्ट, जीन्स के साथ-साथ सिल्वर कॉइन और प्रीमियम क्रेट कूपन स्क्रैप भी मिलेगा।

TRENDING NOW

Rewards List

  • Shackled Horns Set
  • Dracolith Assassin Set
  • Ferrous Billows Weapon Skin
  • Wonderous Magician Set
  • Wonderous Magician Cover
  • Wonderous Magician Glasses
  • Vogue Dancer Set
  • Martial Warlord Cover
  • Martial Warlord Mask
  • Shark Knight Set
  • Shark Knight Cover
  • Wrestler’s Mask
  • Checkered Finish
  • Extreme Racing Motorcycle
  • T-Shirts
  • Classic Crate Coupon Scrap
  • Premium Crate Coupon Scrap
  • Silver x20

कितने में ओपन होगी क्रेट

मल्टीप्लेयर गेम बीजीएमआई में किसी भी क्रेट को ओपन करने के लिए इन-गेम करेंसी UC खर्च करने पड़ते हैं। Wanderous Magician Set वाली क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 12UC का इस्तेमाल करना होगा। वहीं, 10 बार क्रेट ओपन करने के लिए 540UC लगेंगे।

कैसे करें Crate एक्सेस ?

  • अपने मोबाइल फोन में बीजीएमआई ओपन करें।
  • लॉबी के राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
  • क्रेट लिस्ट में नीचे जाएं।
  • यहां आपको Wonderous Magician Crate दिखाई देगी, उस पर टैप करें।
  • फिर ओपन वन्स पर क्लिक करें।
  • अब क्रेट ओपन हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language