
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में चार तरह के क्रेट मिलते हैं। इसमें से एक क्लासिक क्रेट शामिल है। प्रत्येक क्रेट अलग-अलग रिवॉर्ड के साथ आता है। चारों क्रेट में सेस क्लासिक क्रेट सबसे मंहगा है। हालांकि, इस प्रीमियम क्रेट में गेमर्स को प्रीमियम रिवॉर्ड भी मिलते हैं। आइये, इस क्रेट और इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड के बारे में डिटेल में जानते हैं।
BGMI Classic Crate में गेमर्स को एक से एक अच्छे रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स को कैरेक्टर कॉस्ट्यूम या फिर वेपन स्किन पाने के लिए ड्रॉ करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लासिक क्रेट विभिन्न वेपन के लिए स्किन जैसे SKS और Mk47 ऑफर कर रहा है। यह इवेंट गेम में 28 अप्रैल, 2024 को लाइव हो गया है और यह गेम में एक महीने तक चलेगा।
क्लासिक क्रेट से रिवॉर्ड पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
बीजीएमआई में क्लासिक क्रेट प्लेयर्स को कई कैरेक्टर बंडल और कई वेपन स्किन मिलेगा। इस इवेंट में दो लेजेंडरी सेट के साथ कई अन्य रिवॉर्ड भी मिलेंगे। इसमें एक्सेसरी स्किन और एक हेलमेट और एक बैकपैक स्किन शामिल है। इवेंट में लक लेवल भी होता है और एक बार 50 ड्रॉ हो जाने पर प्लेयर्स को लक लेवल फीचर से सिलेक्टेड इनाम पाने की गारंटी दी जाती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language