
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में अलग-अलग प्रकार की गन मिलती हैं, जिनमें पिस्टल, स्नाइपर, लाइट मशीन और सब मशीन गन शामिल हैं। सही गन कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके क्लोज और लॉन्ग रेंज फाइट जीती जा सकती है। अगर आपने अभी-अभी गेम खेलना शुरू किया है, तो हम आपको इस आर्टिकल में बेस्ट गन कॉम्बो के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे आप दुश्मन को मार कर गेम में आगे बढ़ सकेंगे। आइए इन गन कॉम्बो पर डालते हैं एक नजर…
AWM का पूरा नाम Arctic Warfare Magnum है। यह स्पेशल स्नाइपर राइफल है, जो केवल एयर ड्रॉप में मिलती है। इसके इस्तेमाल दूर बैठे दुश्मन को आसानी से मार गिराया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इसका उपयोग आप मिड रेंज की लड़ाई में भी कर सकते हैं। वहीं, अब एम249 की बात करें, तो यह एक लाइट मशीन गन है। यह भी एयर ड्रॉप में मिलती है। इसका फायर रेट बहुत अच्छा है। इसके मैगजीन साइज को 150 बुलेट तक बढ़ाया जा सकता है।
DP-28 में 7.62mm की बुलेट लगती है। यह मिड और क्लोज रेंज की फाइट दिलाने में सक्षम है। इसमें 47 बुलेट लगती हैं। हालांकि, इन दोनों गन का रिकॉइल रेट बहुत ज्यादा है। इसलिए इन गन का इस्तेमाल करने से पहले प्रैक्टिस जरूर करें।
बीजीएमआई में Livik मैप मौजूद है। छोटा साइज होने के कारण इसमें ज्यादातर क्लोज रेंज फाइट देखने को मिलती हैं। इसके लिए आप M416 और UMP45 गन का इस्तेमाल करें। इसके साथ Muzzle अटैचमेंट का उपयोग करें। इससे आपको क्लोज रेंज की लड़ाई जीतने में मदद बहुत मिलेगी।
अंत में आपको बताते चलें कि बीजीएमआई में जो गन सबसे ज्यादा डैमेज पहुंचाती हैं, उनका रिकॉइल रेट बहुत ज्यादा होता है। उन गन्स को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए मैच में गन यूज करने से पहले उनका अभ्यास करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language