Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 22, 2024, 11:08 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्लेयर्स के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के गेम आते रहते हैं। प्लेयर्स इन इवेंट्स के जरिए फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर वेपन, स्किन और कैरेक्टर कॉस्ट्यूम पा सकते हैं। हाल में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक नया लकी स्पिन सेक्शन आया है। इसमें प्लेयर्स विभिन्न कैरेक्टर कॉस्ट्यूम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। हालांकि, गेमर्स को बाकी स्पिन की तरह इसमें भी स्पिन करके रिवॉर्ड पाने होंगे। रिवॉर्ड और इवेंट की पूरी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips
BGMI में आया लकी स्पिन इवेंट गेमर्स को विभिन्न कैरेक्टर आउटफिट, व्हीकल स्किन और वेपन स्किन मिल रही है। इसकी रिवॉर्ड लिस्ट में kind Dacia vehicle skins, Buggy skin, Motorbike skin, Melee skins, vehicle upgrading materials और Lucky Coins शामिल हैं। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
लकी कॉइन्स का यूज इवेंट की स्टोर में जाकर अपना पसंदीदा आइटम रिडीम कर सकती हैं। यह इवेंट 10 जून, 2024 तक गेम में लाइव रहेगा। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए लकी स्पिन ड्रॉ खेलना होगा। पहले ड्ऱॉ की कीमत 10 UC है। उसके बाद हर ड्रॉ की कीमत 30 UC है। 10 ड्रॉ के लिए 270UC खर्च करने होंगे।