16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में स्किन और बंडल पाने का मौका, जानें कैसे

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में lucky spin चल रहा है। इसके जरिए गेमर्स ड्रॉ करके एक से एक अच्छे आइटम अपने नाम कर सकते हैं। प्लेयर्स को अपने हाथ से यह मौका नहीं जाने देना चाहिए।

Published By: Mona Dixit

Published: May 22, 2024, 11:08 AM IST

bgmi - cover photo

Story Highlights

  • BGMI (Battlegrounds Mobile India) में lucky spin चल रहा है। इसके जरिए गेमर्स ड्रॉ करके एक से एक अच्छे आइटम अपने नाम कर सकते हैं। प्लेयर्स को अपने हाथ से यह मौका नहीं जाने देना चाहिए।

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्लेयर्स के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के गेम आते रहते हैं। प्लेयर्स इन इवेंट्स के जरिए फ्री में रिवॉर्ड के तौर पर वेपन, स्किन और कैरेक्टर कॉस्ट्यूम पा सकते हैं। हाल में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक नया लकी स्पिन सेक्शन आया है। इसमें प्लेयर्स विभिन्न कैरेक्टर कॉस्ट्यूम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। हालांकि, गेमर्स को बाकी स्पिन की तरह इसमें भी स्पिन करके रिवॉर्ड पाने होंगे। रिवॉर्ड और इवेंट की पूरी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

BGMI Lucky Spin Event

BGMI में आया लकी स्पिन इवेंट गेमर्स को विभिन्न कैरेक्टर आउटफिट, व्हीकल स्किन और वेपन स्किन मिल रही है। इसकी रिवॉर्ड लिस्ट में kind Dacia vehicle skins, Buggy skin, Motorbike skin, Melee skins, vehicle upgrading materials और Lucky Coins शामिल हैं।

लकी कॉइन्स का यूज इवेंट की स्टोर में जाकर अपना पसंदीदा आइटम रिडीम कर सकती हैं। यह इवेंट 10 जून, 2024 तक गेम में लाइव रहेगा।

TRENDING NOW

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Gilded Wings Set.
  • Gilded Wings Cover.
  • Gilded Wings AWM skin.
  • Chic Boxhead Set.
  • Chic Boxhead Cover.
  • Patched Puppet Set.
  • Patches Puppet Cover.
  • Classic Crate Coupons.

कितने कॉइन्स पर मिलेगा क्या रिवॉर्ड?

  • Midknight Dacia (Level 1) – 250 Lucky Coins.
  • Inferno Valkyrie Set – 180 Lucky Coins.
  • Inferno Valkyrie Cover – 90 Lucky Coins.
  • Inferno Valkyrie Mask – 80 Lucky Coins.
  • Mechedge Machete Skin – 140 Lucky Coins.
  • Sonicshock Helmet Skin – 160 Lucky Coins.
  • Amble Anchor Ornament – 50 Lucky Coins.
  • Justice Showdown Parachute – 50 Lucky Coins.
  • Engine Core (to upgrade vehicles) – 50 Lucky Coins.
  • Pumpkin Dacia Skin (Level 1) – 250 Lucky Coins.
  • Castle Dacia Skin (Level 1) – 250 Lucky Coins.
  • Speedy Reindeer Dacia Skin (Level 1) – 250 Lucky Coins.
  • Zombie Mess Dacia Skin (Level 1) – 250 Lucky Coins.
  • Enchanted Pumpkin UAZ Skin (Level 1) – 250 Lucky Coins.
  • Skeleton Chariot Motorbike Skin (Level 1) – 200 Lucky Coins.
  • Roaring Tiger Motorbike Skin (Level 1) – 200 Lucky Coins.
  • Ceratops Blitz Buggy Skin (Level 1) – 250 Lucky Coins.

इतने ड्रॉ पर मिलेगा ये रिवॉर्ड

  • 1x Mythic Emblem Fragment – 20 draws.
  • 1x Modification Material Piece – 40 draws.
  • 40 Lucky Coins – 70 draws.
  • 60 Lucky Coins – 100 draws.
  • 80 Lucky Coins – 150 draws.

ड्रॉ की कीमत

प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए लकी स्पिन ड्रॉ खेलना होगा। पहले ड्ऱॉ की कीमत 10 UC है। उसके बाद हर ड्रॉ की कीमत 30 UC है। 10 ड्रॉ के लिए 270UC खर्च करने होंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language