comscore

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में ऐसे पाएं फ्री Voice Pack, बहुत आसान है तरीका

BGMI (Battlegrounds Mobile India) की ये टिप आपको फ्री में वॉयस पैक पाने का मौका देगी। प्लेयर्स को अभी लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में फ्री वायर पैक पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 11, 2024, 02:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI (Battlegrounds Mobile India) की ये टिप आपको फ्री में वॉयस पैक पाने का मौका देगी। प्लेयर्स को अभी लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में फ्री वायर पैक पाने का मौका मिल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्लेयर्स को कई ऐसे आइमट मिलते हैं, जो उनके गेम को मजेदार बनाते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम BGMI का डेवलपर Krafton वॉयस पैक के रूप में एक नया अपडेट लेकर आया है। यह गेम में पूरी तरह से फ्री में मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वॉयस पैक कुछ साल पहले हाई लेवल स्पेशल पैकेजों में शुरू हुए थे, जो कई प्लेयर्स के काफी महंगे थे और प्लेयर्स इन्हें नहीं खरीद पा रहे थे। फिर भी, गेम के डेवलपर्स ने अब इन पैक्स के बेहतर वर्जन रिलीज किए हैं। इनकी खास बात है कि प्लेयर्स इन्हें फ्री में पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में ऐसे पाएं फ्री वॉयस पैक

BGMI प्लेयर्स को फ्री वायस पैक पाने के लिए BP कॉइन्स की जरूरत होगी। वे BP कॉइन्स के जरिए फ्री में पैक पा सकेंगे। BGMI BP Coins पाने के लिए प्लेयर्स को कुछ आसान से टास्क पूरे करने होंगे। टास्क की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI 4.0 में नया चैलेंज, Stepwell में 'Dive Master' टाइटल कैसे पाएं, मिलेंगे खास रिवॉर्ड!

BP coins पाने के लिए प्लेयर्स को क्लासिक मैच खेलने होंगे। इस तरह से आप कॉइन्स पाकर वॉयस पैक को अनलॉक कर सकते हैं। news और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics

ऐसे पाएं

  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में बीजीएमआई ओपन करें।
  • उसके बाद होम पेज पर दिए गए क्रेट सेक्शन पर क्लिक करें। यह आपको राइट साइड में सबसे ऊपर मिलेगा।
  • फिर Solfiers क्रेट सिलेक्ट करें। अब आप यहां जमा किए गए BP कॉइन्स का यूज कर पाएंगे।

आप BP कॉइन्स का यूज करके क्रेट ओपन कर सकते हैं। फिर यहां से स्पिन करके आप कई नए वॉइस पैक पा सकते हैं। वॉयस पैक पाने का यह सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। प्लेयर्स को अपने हाथ से इस मौके को नहीं छोड़ना नहीं चाहिए। ऐसा करके आप अपने गेम को मजेदार बना सकते हैं।