comscore

BGMI Ban : भारत में फिर से बैन होगा बीजीएमआई! जानें कारण

BGMI (Battlegrounds Mobile India) को भारत में दोबारा बैन किया जा सकता है। सरकारी एजेंसियों का मानना है इस गेम से देश के लोगों का डेटा लीक हो सकता है। इससे देश की सुरक्षा को खतरा है।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 07, 2024, 03:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI पर बैन लगने का खतरा मंडरा रहा है
  • सरकारी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं
  • बीजीएमआई को पहली बार 2021 में बैन किया गया था
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इससे लाखों प्लेयर्स जुड़े हैं। हालांकि, अब इस गेम को भारत में दोबारा बैन किया जा सकता है। दरअसल, केंद्र सरकार के साइबर सुरक्षा विभाग ने इस मल्टीप्लेयर गेम को लेकर चिंता जताई है। साथ ही, इस पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजीएमआई को पहली बार वर्ष 2021 में बैन किया गया था। इसके बाद गेम को साल 2023 की मध्य में दोबारा लॉन्च किया गया। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

News18 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बीजीएमआई के जरिए पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के भारत आने और इससे होने वाले साइबर अपराधों ने सरकारी एजेंसी को सतर्क कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि गेम के सर्वर पर मौजूद डेटा संभावित रूप से साइबर हमले का जरिया बन सकता है। इससे देश की सुरक्षा को भी खतरा है। इस कारण गेम को डिस्कंटीन्यू करने की मांग की गई है। news और पढें: BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि गेम के सर्वर अमेरिका में होने के बावजूद एजेंसियां यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि लोगों का डेटा गेम के अन्य सर्वर पर ट्रांसफर किया जा रहा है या नहीं। इसको लेकर Krafton से जवाब भी मांगा गया है, लेकिन गेम डेवलपर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। news और पढें: BGMI: Gen-Z गेमर्स के लिए बेस्ट है Fashion क्रेट, फ्री में मिलेंगे ढेरों फैशनेबल आइटम

अगले हफ्ते हो सकती है मीटिंग

रिपोर्ट की मानें, अगले हफ्ते महत्वपूर्ण मीटिंग होने वाली है, जिससे यह साफ हो जाएगा कि बीजीएमआई पर बैन लगेगा या नहीं। फिलहाल, केंद्र सरकार की तरफ से भी अभी तक गेम पर प्रतिबंध लगने को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।

कैसा रहा BGMI का सफर

बता दें कि पबजी (PUBG) को साल 2020 में बैन किया गया। इसके बाद गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने 2021 में पबजी को BGMI के नाम से लॉन्च किया, लेकिन वर्ष 2022 में IT Act 69A नियम का उल्लंघन करने के कारण गेम पर प्रतिबंध लगाया गया। हालांकि, कुछ शर्तों पर मल्टीप्लेयर गेम को 2023 में पेश किया गया। यह बैटल रॉयल गेम गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड करके खेला जा सकता है।