Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 02, 2024, 01:45 PM (IST)
BGMI को आज यानी 2 जुलाई को भारत में लॉन्च हुए पूरे 4 साल हो चुके हैं। इस खुशी में गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने गेमर्स के लिए Anniversary Crate जोड़ा है। इस शानदार क्रेट में प्रीमियम आउटफिट, इमोट और गाइड सेट मुख्य इनाम के तौर पर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, क्रेट में गन स्किन, मॉडिफिकेशन आइटम, कवर, गन एक्सेसरीज स्किन और सिल्वर कॉइन भी मिल रहे हैं। इन सभी आइटम के जरिए आप गेम में अपने आप को दूसरों से अलग दिखा सकते हैं। साथ ही, वेपन को भी अग्रेड कर सकते हैं। और पढें: BGMI में शुरू हुआ Ludo Festival Event, अब जीतों स्किन्स, आउटफिट्स और RP Mission Cards
बीजीएमआई एनिवर्सरी क्रेट को हाल ही में ऐड किया गया है। यह अगले 31 दिन तक चलेगा। इसमें Inferno Set, Underworld Guide Set, Battle Puppet Set, Mummy Set, Cool To Be Set और फीमेल सेट दिया जा रहा है। इसमें इमोट, Modification Core और वेपन एक्ससेरीज स्किन भी मिल रही हैं। हालांकि, इस क्रेट से रिवॉर्ड पाने के लिए UC खर्च करने होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UC बीजीएमआई में मिलने वाली गेम करेंसी है। इसे असली पैसों से खरीदा जा सकता है। और पढें: BGMI A16 Royale Pass: इस बार होगी फ्रोजेन थीम, मिलेंगे ये खास रिवॉर्ड्स और एक्सक्लूसिव स्किन्स
और पढें: BGMI 4.1 Update: कब होगा रिलीज और क्या होगी थीम? देखो इस बार क्या-क्या मिलेगा
Inferno Fiend Set
Mummy Set
Underworld Guide Set
Psychohage
Cool to Be Hot Set
Day Dream Set
Sealed Nether
Blood Tooth
Modification Core
MageBlaze
Seafoam Assassin Set
Battle Puppet Set
Backpack
Paython Warrior Set
Mutant Squid Set
Midnight Shadow Set
6x Scope
4x Scope
Silver
बीजीएमआई के अनुसार, इस लेटेस्ट क्रेट को एक बार खोलने के लिए 30 UC यूज करने होंगे। वहीं, 10 बार क्रेट ओपन करने के लिए 540 UC का उपयोग करना होगा।
1. अपने फोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. राइट कॉर्नर में बने क्रेट ऑप्शन पर टैप करें।
3. यहां आपको टॉप में Anniversary Crate मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. अब यहां से आप क्रेट को ओपन करके शानदार रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं।