comscore

BGMI 4.1 update: भारतीय गेमर्स के लिए आ गया खास अपडेट, Frosty Funland थीम के साथ मिलेगा बड़ा सरप्राइज

Krafton India लेकर आया है BGMI 4.1 अपडेट, जिसमें मिलेगा Frosty Funland मोड, Anamika नाम की डरावनी ब्राइड और Metro Royale की वापसी। आइए जानते हैं क्या खास है इस नए अपडेट में?

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 13, 2025, 01:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Krafton India ने अपने भारतीय गेमर्स के लिए BGMI 4.1 अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट खिलाड़ियों के लिए रोमांच, एडवेंचर और डर का नया मिक्स लेकर आया है। इसमें खिलाड़ियों को मिलेगा Frosty Funland नाम का नया विंटर-थीम मोड, जो Erangel को एक बर्फीले मैदान में बदल देता है। इसके साथ ही गेम में एक भारतीय ट्विस्ट भी जोड़ा गया है Anamika: The Haunted Indian Bride, जो एक हॉरर इवेंट है और सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया है। इस अपडेट में Metro Royale मोड की वापसी भी हुई है, जिसे खिलाड़ी लंबे समय से मिस कर रहे थे। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कल से होगा रोलआउट, मिलेगा नया A16 Royale Pass और ‘Frosty Funland’ थीम का मजा

Frosty Funland मोड में क्या खास है?

नए Frosty Funland मोड में Erangel अब Penguinville के रूप में दिखेगा, जहां हर तरफ बर्फ, पेंगुइन और मजेदार टास्क्स मिलेंगे। खिलाड़ी यहां नए आइटम्स जैसे Magic Ice Skates, Winterland Kar-98K और Penguin Snowmobile का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही इस मोड में एक नया साथी POWNIN भी जोड़ा गया है, जो एक Mythical Ninja Penguin है। यह खिलाड़ियों की लड़ाई के दौरान मदद करता है, टेलीपोर्ट करता है और जरूरत पड़ने पर हील भी करता है। यानी अब Erangel में फाइट के साथ-साथ मजेदार बर्फीले एडवेंचर का एक्सपीरियंस भी मिलेगा। news और पढें: BGMI 4.1 Update की ऑफिशियल रिलीज डेट आई सामने, होंगे ये फीचर्स, ऐसे करें इंस्टॉल

कौन है ‘Anamika’ और क्यों बनी यह अपडेट की सबसे डरावनी हाइलाइट?

इस अपडेट की सबसे खास बात है Anamika: The Haunted Indian Bride, यह एक नॉन-प्लेएबल कैरेक्टर (NPC) है जो Erangel के अलग-अलग इलाकों में दिखाई देती है। इसे हराने पर खिलाड़ियों को मिलेंगे गोल्ड-टीयर स्किन्स, अपग्रेडेबल हथियार और भारतीय क्रिएटर्स के वॉयस पैक्स जैसे इनाम। Anamika रात 9 बजे से रात 12 बजे तक HUB में और Erangel में पूरे समय एक्टिव रहती है। Krafton ने इसे भारतीय दर्शकों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया है ताकि गेम में हॉरर और रोमांच दोनों का स्वाद मिल सके। news और पढें: BGMI में Krafton ला रहा है ये खास सिस्टम, अब इन लोगों की आएगी शामत

अपडेट कैसे करें?

इसके अलावा BGMI 4.1 अपडेट में Metro Royale की वापसी हुई है। यह मोड PvE और PvP कॉम्बैट का मिक्स है, जहां खिलाड़ियों को दुश्मनों से बचते हुए अपने लूट को सुरक्षित निकालना होता है। इस बार नए चैप्टर्स, अपडेटेड NPC सिस्टम और बेहतर रिवार्ड्स के साथ यह मोड और भी चुनौतीपूर्ण बना है। साथ ही KRAFTON ने Porsche के साथ कोलैबोरेशन किया है, जिससे खिलाड़ियों को Speed Drift Mode में लग्जरी सुपरकार चलाने का मौका मिलेगा। BGMI 4.1 अपडेट फिलहाल Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन इंस्टॉल करने के लिए आपके डिवाइस में कम से कम 3GB खाली स्पेस होना चाहिए।