comscore

कब आएगा BGMI 4.0 Update? होंगे नए लोकेशन, भूतिया मोडस और एक खास दोस्त जो करेगा आपकी रक्षा

BGMI 4.0 अपडेट गेमर्स के लिए रोमांच और मजे का नया तूफान लेकर आने वाला है। इस बार खिलाड़ियों को भूतिया लोकेशन, डरावने मोड्स, मजेदार इवेंट्स और एक खास दोस्त Ghostie मिलेगा, जो आपकी रक्षा भी करेगा। यानी हर मैच अब और भी ज्यादा थ्रिलिंग होगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 28, 2025, 01:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI का नया 4.0 अपडेट जल्द ही आने वाला है और इसके लिए देशभर के खिलाड़ी बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। क्राफ्टन इंडिया ने फिलहाल आधिकारिक तरीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले अपडेट्स के पैटर्न को देखते हुए माना जा रहा है कि यह अपडेट सितंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा। इस बार का अपडेट खिलाड़ियों के लिए और भी खास होगा क्योंकि इसमें डरावना और मजेदार ‘Spooky Soiree’ थीम मोड लाया जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें नए लोकेशन, नए कैरेक्टर और मजेदार फीचर्स जुड़ेंगे, जिससे गेमप्ले और भी दिलचस्प हो जाएगा। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

नए लोकेशन और फीचर्स

इस अपडेट में Wraithmoor Mansion नाम का नया लोकेशन जोड़ा गया है। यह एक बड़ा हवेली नुमा एरिया होगा, जिसमें अजीबोगरीब चीजें, बोटैनिकल गार्डन, भूलभुलैया और मैजिक मिरर शामिल होंगे। खिलाड़ी अगर मैजिक मिरर एक्टिव करेंगे, तो उन्हें कीमती लूट मिलेगी लेकिन साथ ही डरावने भूत भी बाहर आ जाएंगे और मौसम बदल जाएगा। गेम में छोटे-छोटे भूत अलग-अलग चीजों का रूप धारण कर छिपे रहेंगे और उन्हें मारने पर सामान छोड़ेंगे। इसके अलावा ‘Performing Dead’ नामक एक इवेंट भी होगा, जिसमें भूतों का बैंड परफॉर्म करेगा। परफॉर्मेंस खत्म होने पर खिलाड़ियों को सप्लाई रिवार्ड्स मिलेंगे। अगर आप बैंड के किसी भूत को सही नोट बजाने में मदद करते हैं, तो इनाम और ज्यादा बेहतर मिलेगा। news और पढें: BGMI 4.0 अपडेट में क्या-क्या नए फीचर्स और हथियार मिलेंगे, गेमप्ले में ये होंगे खास बदलाव

कौन है नया साथी Ghostie और क्या होंगी उसकी पावर

BGMI 4.0 अपडेट में खिलाड़ियों को ‘Ghostie’ नाम का एक भूत साथी भी मिलेगा। यह केवल खिलाड़ी को ही दिखाई देगा, लेकिन जब इसका कोई स्किल एक्टिव किया जाएगा तो सभी को दिखेगा। Ghostie के पास दो मेन स्किल और 5 पैसिव स्किल होंगे। इनमें से कोई भी स्किल खिलाड़ी अपने बैकपैक से इक्विप कर सकता है। इसके मेन स्किल्स में ‘Floating Balloon’ है, जिससे यह आपको गुब्बारे की तरह ऊपर ले जाएगा और ‘Guardian Shield’ है, जिससे यह ढाल का रूप लेकर आपको सुरक्षा देगा। पैसिव स्किल्स में आर्मर रिपेयर करना, हेडशॉट से बचाना, दुश्मनों को स्कैन करना, स्पीड बूस्ट देना और हील करना शामिल है। यानी गेम में Ghostie खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर साबित होगा। news और पढें: BGMI 4.0 Update: इस दिन रिलीज होगा अपडेट, नए Spooky Soiree थीम की एंट्री, बदलेगा ये सब

Magic Broom और Strength Potion गेम होगा और मजेदार

अपडेट में ‘Magic Broom’ भी आने वाला है, जो दो खिलाड़ियों को एक साथ उड़ने की सुविधा देगा। इसमें डैश औक स्वीप जैसी खास पावर होंगी। जिनसे दुश्मनों पर हमला करना और बचाव करना दोनों आसान हो जाएगा। इसके अलावा, ‘Strength Potion’ नाम का नया आइटम भी जोड़ा जा रहा है। इसे इस्तेमाल करने पर खिलाड़ी 50 सेकंड तक तेज दौड़ पाएंगे, ऊंची छलांग लगा पाएंगे और कम डैमेज लेंगे। हालांकि इस दौरान वे हथियार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। खास बात यह है कि कूदने के बाद खिलाड़ी जमीन पर जोरदार तरीके से गिरकर दुशमनों को एरिया डैमेज भी दे सकते हैं। इस सभी फीचर्स के साथ BGMI 4.0 अपडेट खिलाड़ियों तो बिल्कुल नया एक्सपीरियंस देने वाला है।