comscore

BGMI 3.9 Transformers Prize Path इवेंट का हर मिशन है सोने की खान, ऐसे उठाएं फायदा

BGMI 3.9 में ट्रांसफॉर्मर्स की एंट्री ने गेम को बना दिया है और भी मजेदार। अब खिलाड़ी जीत सकते हैं Optimus Prime जैसे कैरेक्टर्स, धांसू स्किन्स और कूल इमोट्स। अगर आप गेम में कुछ अलग और प्रीमियम दिखाना चाहते हैं, तो ये इवेंट आपके लिए किसी सोने की खान से कम नहीं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 24, 2025, 01:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) का 3.9 वर्जन ट्रांसफॉर्मर्स के साथ एक नया और धमाकेदार इवेंट लेकर आया है Transformers Prize Path, यह इवेंट 18 जुलाई से शुरू हो चुका है और सितंबर 2025 की शुरुआत तक चलेगा। इस इवेंट में खिलाड़ी Optimus Prime, Megatron, Bumblebee, Windblade और Galvatron जैसे पॉपुलर ट्रांसफॉर्मर कैरेक्टर्स, गाड़ियों की स्किन्स, इमोट्स और वॉइसलाइन्स जैसे mythic रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। यह इवेंट खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है जो गेम में कुछ अलग और हाई-लेवल दिखाना चाहते हैं।

UC से या मिशन करके बढ़ाएं Prize Path में लेवल

Prize Path में आगे बढ़ने के दो तरीके हैं UC खर्च करके या फिर मिशन करके। हर लेवल पूरा करने पर Lucky Coins मिलते हैं, जिनका यूज आप रिवॉर्ड्स एक्सचेंज या Lucky Draw में कर सकते हैं। Lucky Coins जितने ज्यादा होंगे, आपके पास रेयर आइटम्स जीतने के उतने ही ज्यादा मौके होंगे। जो खिलाड़ी हर दिन गेम नहीं खेल पाते, वो भी अगर मिशन को स्मार्ट तरीके से पूरा करें, तो आसानी से इवेंट में अच्छा प्रोग्रेस कर सकते हैं।

Lucky Coins और UC खर्च करने का सही समय जानें

Lucky Coins का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। जब Double Lucky Treasure ऑफर आता है, तब रिवॉर्ड्स डबल मिलते हैं, इसलिए उसी समय Coins खर्च करें। इसके अलावा जब UC Up Bonus इवेंट चालू हो, तब UC खरीदें क्योंकि उस समय उतनी ही कीमत में ज्यादा UC मिलती है। इससे Prize Path में तेजी से आगे बढ़ सकते हैं और कम खर्च में ज्यादा फायदा मिल सकता है।

मिशन पूरे करें और जीतें कूल व्हीकल स्किन्स

हर दिन और हफ्ते के मिशन पूरे करने से Lucky Coins मिलते हैं, जो धीरे-धीरे आपको Prize Path में आगे ले जाते हैं। कई लोग इन छोटे मिशन को नजरअंदाज करते हैं, पर ये लगातार करने से अच्छा रिजल्ट मिलता है। वहीं Speed Drift Crate से ट्रांसफॉर्मर थीम वाली एनिमेटेड गाड़ियां भी मिल सकती हैं। अगर आप गेम में लुक्स और स्टाइल को लेकर सीरियस हैं, तो ये जरूर ट्राय करें।