comscore

BGMI 3.4 Update के साथ आएंगे ये नए फीचर, 23 सितंबर को होगा रिलीज!

BGMI 3.4 Update की रिलीज डेट लीक रिपोर्ट्स में सामने आ गई है। इसे सितंबर के अंत में लाया जाएगा। साथ ही, अपडेट के साथ आने वाले नए फीचर्स भी पता चल गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 10, 2024, 11:24 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) प्लेयर्स बेसब्री से नए अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। नए अपडेट के साथ-साथ प्लेयर्स को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। अपडेट के साथ नए फीचर्स की गेम में एंट्री होगी। अभी गेम के डेवलपर Krafton ने BGMI 3.4 Update की ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। साथ ही, नए फीचर्स और अपडेट के साथ गेम में होने वाले बदलाव का भी पता चल गया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ

BGMI 3.4 Update Release Date

कुछ लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर पिछले अपडेट की रिलीज डेट को देखें तो यह अपकमिंग अपडेट BGMI 3.4 23 सितंबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा। अपडेट नया वेपन, Mao POI और स्किन लेकर आएगा। news और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट

Bloodmoon Awakening थीम मोड

इस मोड में रात के समय का डरावना माहौल और वैम्पायर और वेयरवुल्फ के लिए विशेष क्षमताएं देखने को मिलेंगी। वैम्पायर उड़ सकेंगे और खुद को ठीक कर सकेंगे, जबकि वेयरवुल्फ तेजी से दौड़ सकेंगे और दुश्मनों पर अधिक ताकत से हमला कर सकेंगे। news और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount

Dual MP7 pistol

बीजीएमआई अपडेट के साथ गेम में एख नई पिस्तौल भी आ रही है। यह नई पिस्तौल प्लेयर्स को एक ही समय में दो MP7 फायर करने की सुविधा देगी, जिससे यह क्लोज रेंज के लिए एक पावरफुल वेपन बन जाएगा।

Victorian-style castle

गेम में एक नया हॉट ड्रॉप जुड़ जाएगा। यह नया हॉट ड्रॉप स्थान एक बड़ा महल होगा, जिसमें एक्सप्लोर करने के लिए कई अलग-अलग कमरे और स्तर होंगे।

Halloween थीम वाले आउटफिट और स्किन

प्लेयर्स हेलोवीन थीम पर आधारित नई स्किन और पोशाकें खरीद सकेंगे। इसके अलावा, अपडेट के बाद गेम के ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस में भी सुधार देखने को मिलेगा। ये सभी फीचर्स प्लेयर्स के लिए गेम के एक्पीरियंस को और भी मजेदार बना देंगे। अपडेट होने के बाद और भी कई नई चीजें देखने को मिल सकती हैं।