Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 05, 2024, 07:28 PM (IST)
BGMI 3.3 Update गेम में कई बदलाव लेकर आने वाला है। Battlegrounds Mobile India (BGMI) में 3.3 अपडेट रिलीज होगा। इस अपडेट के साथ प्लेयर्स को लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में नए थीम मोड, POI, वेपन और बहुत कुछ मिलेंगे। इस अपडेट को इस महीने रोल आउट किया जाएगा। हालांकि, अभी गेम के डेवलपर Krafton ने इसके रिलीज को डेट अनाउंस नहीं की है। लीक रिपोर्ट्स में अपडेट की डेट और नए फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
गेम में आए पिछले अपडटे की रोल आउट तारीख के देखते हुए उम्मीद है कि BGMI 3.3 Update को 27 जुलाई, 2024 को रिलीज किया जाएगा। गेम में हर दो महीने में नया इवेंट आता है। ये इवेंट विभिन्न नए फीचर्स , इवेंट और कई आइटम लेकर आते हैं। ध्यान रखें कि अभी क्रॉफ्टन ने रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
आने वाले फीचर में क्लासिक मोड में एक नया अंडरवाटर थीम्ड मोड भी शामिल है। इस मोड का सजेशन एक फोटो के जरिए दिया गया है, जो एक नए पॉइंट ऑफ इंटरेस्ट (POI) की ओर इशारा करता है। प्लेयर्स अच्छी लूट के लिए अंडरवाटर ड्यूल में गोता लगा सकते हैं, जिससे नए अच्छे गेमप्ले के अवसर प्लेयर्स के सामने आते हैं। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
यह अपडेट प्लेयर्स की सुविधा के लिए वेपन बैलेंस भी लेकर आएगा। साथ ही, कस्टमाइज ऑप्शम को भी बढ़ावा मिलेगा, जिसमें अधिक पर्सनलाइज्ड वेपन की स्किन और कैरेक्टर आउटफिट होंगी, जो नए मोड की अपकमिंग थीम को दिखाएगा।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) खेलने वाले प्लेयर्स इस अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस अपडेट के बाद प्लेयर्स को गेमप्ले बदलाव देखने को मिलेगा। BGMI 3.3 Update के साथ-साथ गेम में ढेरों इवेंट भी आएंगे। ये इवेंट प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर एक से एक बेहतरीन आइटम देंगे।
अभी इस अपडेट के लिए प्लेयर्स को थोड़ड इंतजार करना होगा। क्रॉफ्टन आगे आने वाले समय इस अपडेट की रिलीज डेट अनाउंस कर सकती है। साथ ही, इसके बारे में अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है। ये अपडेट गेम को और भी मजेदार बना देंगे। प्लेयर्स को इसमें मैच खेलने में अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।