
BGMI के लिए हाल ही में 2.9 अपडेट जारी हुआ है। इस अपडेट के साथ प्लेयर्स को बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के 3D कैरेक्टर्स गेम में मिलेंगे। Krafton के इस बैटल रॉयल गेम में गेमर्स रणवीर सिंह के प्लेएबल कैरेक्टर्स को गेम में इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए गेम में RS Discovery इवेंट शुरू किया गया है। यह इवेंट 1 दिसंबर से लेकर 25 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में भाग लेकर प्लेयर्स के पास RS टोकन प्राप्त करने का मौका है, जिसका इस्तेमाल वो एक्सचेंज करके इन-गेम आइटम प्राप्त करने के लिए कर सकेंगे। प्लेयर्स को इस इवेंट के दौरान दिए गए इन-गेम टास्क को पूरा करना होगा।
Krafton ने गेमर्स के लिए रणवीर सिंह पर्सोना वाले डिस्कवरी इवेंट की घोषणा की है। इसके अलावा रणवीर सिंह क्रेट और प्ले एंड विन इवेंट भी जोड़ा गया है। BGMI में प्लेयर्स के लिए रणवीर सिंह के दो 3D अवतार- RS Dark Stealth और RS Swaggy Baba मिलेंगे। ये दोनों कैरेक्टर्स यूनीक फीचर के साथ आते हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह के डांस मूव पर आधारित इमोट और वॉइस पैक भी गेम में नए BGMI 2.9 Update के साथ जोड़े गए हैं।
इस क्रेट में प्लेयर्स के लिए रणवीर सिंह से इंस्पायर्ड डांस मूव वाला इमोट- Swagster Groove, Swagster Tathad emote, Swagster Sway emote, Swagster Twirl emote और स्पेशल वॉइस पैक शामिल है। इस क्रेट में इसके अलावा RS Swaggy Buggy, RS Fury -M249 upgradable gun skin, RS Dhamaka (grenade skin), RS Pan-cho (pan skin) भी रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे। इस क्रेट को ओपन करने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी UC खर्च करना होगा। एक ड्रॉ के लिए प्लेयर्स को 60UC खर्च करना होगा। पहले ड्रॉ के लिए ऑफर के तौर पर 30UC खर्च करने पड़ेंगे।
इस इवेंट को प्वाइंड बेस्ड सिस्टम के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्लेयर्स क्लासिक मोड मैच में भाग लेकर प्वाइंट्स जीत पाएंगे। यह इवेंट 50 स्टेज पर बेस्ड है, जिसमें उन्हें कई तरह के ऑर्नामेंट्स, स्पेस गिफ्ट, पैराशूट आदि मिल सकेंगे।
BGMI के इस नए इवेंट में भाग लेकर प्लेयर्स कई तरह के टास्क पूरा करके RS टोकन जीत सकेंगे। इन टोकन को एक्सचेंज करके परमानेंट रिवॉर्ड जीता सकता है। इसके लिए गेम में “Play pure with Ranveer Singh” नाम का गेम जोड़ा गया है। इस इवेंट में रणवीर सिंह से जुड़े टास्क को पूरा करना होगा और टोकन जीतना होगा। इन टोकन का इस्तेमाल प्लेयर्स Lion Champion Set, Lion Champion Headgear, Thorned Rose – Crowbar, Neon Kiss Ornament, Classic Crate Coupon (5-time limit), और Supply Crate Coupon (10-time limit) के एक्सचेंज के लिए कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language