
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Battlegrounds Mobile India (BGMI) के लिए हाल ही में 2.8 अपडेट जारी हुआ है। इस अपडेट के साथ गेम में Zombie Edge थीम समेत कई नए फीचर्स जुड़े हैं। इसके अलावा नए अपडेट के साथ Halloween थीम को भी गेम में जोड़ा गया है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में आए नए अपडेट के साथ Skull Crate जुड़ा है। इस क्रेट में Box of Horrors समेत कई अन्य रिवॉर्ड्स अनलॉक करने को मिलेंगे। आइए, जानते हैं Krafton के इस बैटल रॉयल गेम में इस डरावने क्रेट और थीम्ड आउटफिट को कैसे प्राप्त करेंगे। साथ ही, अगर अभी तक BGMI का नया 2.8 अपडेट अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो उसे भी आसान स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर पाएंगे।
Battlegrounds Mobile India ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस क्रेट के बारे में जानकारी शेयर की है। BGMI द्वारा शेयर पोस्ट में इस क्रेट के साथ मिलने वाले आइटम्स के बारे में जानकारी दी गई है। इस क्रेट में मिलने वाले आइटम्स को प्लेयर्स इन-गेम करेंसी यानी UC इस्तेमाल करके प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं, इस क्रेट के साथ हैलोवीन थीम पर बेस्ड एक्सक्लूसिव आइटम्स भी मिलेंगे, जिनमें Skeletal Chevalier Set, Chaosbound Shackles Set, Chaosbound Shackles- MK47 और Sweet Jaunt Parachute भी शामिल हैं।
View this post on Instagram
प्लेयर्स इस Skull Crate के साथ जॉम्बी एज थीम और इरेंगल मैप को एक्सपीरियंस कर सकेंगे। हालांकि, इस क्रेट के साष मिलने वाले आइटम्स को प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी UC खर्च करना पड़ेगा।
– सबसे पहले BGMI गेम को लॉन्च करें।
– इसके बाद मैन्यू में Crate सेक्शन पर जाएं।
– इस सेक्शन में आपको Skull Crate मैन्यू दिखेगा, जहां इसमें मिलने वाले आइटम्स मिलेंगे।
– पहली बार क्रेट ओपन करने के लिए 48 UC खर्च करने होंगे।
– अगली बार क्रेट ओपन करने के लिए 60 UC खर्च करना होगा।
– 540 UC खर्च करने पर इस प्रीमियम क्रेट को 10 बार ओपन किया जा सकेगा।
ध्यान रहे हर बार क्रेट ओपन करने पर आपको कौन सा आइटम प्राप्त होगा, वो पूरी तरह से आपके भाग्य पर निर्भर करता है। यह प्रीमियम क्रेट कुछ समय के लिए ही हैं। ऐसे में अगर, आप BGMI में अच्छे आइटम्स प्राप्त करना चाहते हैं तो इस क्रेट को ओपन कर सकते हैं।
BGMI 2.8 Update डाउनलोड करने के लिए प्लेयर्स अपने स्मार्टफोन में गेम लॉन्च करने के बाद उपलब्ध अपडेट को डाउनलोड करें या फिर एप्पल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इसके नए अपडेट को डाउनलोड कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language