
BGIS 2025 (Battlegrounds Mobile India Series 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। Krafton ने साल की सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक BGIS 2025 का शेड्यूल, फॉर्मेट और टीम आदि की जानकारी रिवील कर दी है। BGIS 2025 In-game Qualifiers की शुरुआत 25 जनवरी, 2025 से हो गई है। टूर्नामेंट में शामिल होने के इच्छुक प्लेयर्स 19 जनवरी, 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आइये, इसकी पूरी डिटेल जानते हैं।
Battlegrounds Mobile India Series 2025 The Grind टूर्नामेंट के लिए क्लिफिकेशन स्टेज है। इसमे कुल 64 टीमें शामिल होंगी। क्राफ्टन इस स्टेप में अपने पिछले टूर्नामेंटों में टॉप परफॉर्म करने वाली टीमों को इनवाइट करता है। रैंकिंग के आधार पर इन टीमों को BGIS 2025 मेन इवेंट में विभिन्न राउंड में बुलाया जाएगा।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सीरीज 2025 (BGIS 2025) द ग्राइंड का आयोजन 5 से 23 फरवरी तक चलेगा। इसमें 64 इंवाइट टीमों को 16 टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक ग्रुप संबंधित हफ्तों में 24-24 मैच खेलेंगे। यह इवेंट कुल चार हफ्तों तक चलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGIS 2025 का आयोजन क्रॉफ्टन 25 जनवरी से 20 अप्रैल, 2025 तक करेगा। इसमें 64 प्रो टीम और क्वालिफायर से 1016 टीमें शामिल होंगी। टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइमल कोलकता में 18-20 अप्रैल को किया जाएगा।
यह BGIS का चौथा एडिशन है। BGMI की इस सीरीज का प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये है। प्लेयर्स और टूर्नामेंट आयोजक KRAFTON India Esports की वेबसाइट के जरिए टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पिछले साल इस टूर्नामेंट को XSpark ने जीत लिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language