
Battlegrounds Mobile India (BGMI) के डेवलपर Krafton ने हाल ही में UniPin के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के साथ पाटरनशिप की है। BGMI के प्लेर्स के लिए Unipin ने लेटेस्ट कैंपिंग No Bahana Sale लॉन्च की है। यह सेल ऑफर भारत में गेमर्स के लिए खुशी लेकर आया है। यूनीपिन गेमर्स को बीजीएमआई इन-गेम करेंसी UC पाने का मौका दे रहा है। यह इवेंट आज से शुरू हो गया है और 8 अप्रैल तक चलेगा। यह अभियान बीजीएमआई खिलाड़ियों को यूसी खरीदारी के माध्यम से अपने गेमिंग एक्पीरियंस को बढ़ाने का मौका दे रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
BGMI के इस अभियान के तहत की गई सभी खरीदारी पर गेमर्स को 26% बोनस UC भी दिए जाएंगे। प्लेयर्स के पास लगभग 15 दिनों का समय है। वे आसानी वे बोनस UC खरीद सकते हैं। औमतौर पर इन UC को खरीदने पर प्लेयर्स को कोई रिवॉर्ड या बोनस नहीं मिलता है।
इस स्पेशल बोनस का उद्देश्य बीजीएमआई प्लेयर्स को यूनीपिन की सर्विस का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इन UC की मदद से आसानी से इन-गेम आइटम खरीद सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGMI India Series 2024 जल्द शुरू होने वाली है। इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल दो करोड़ रुपये है। इसमें जीतने वाली टीम को 60 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। प्लेयर्स को 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए प्लेयर्स को पर्सनल डिटेल जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालना होगा। गेमर्स के पास अभी रिजस्ट्रेशन करने के लिए पर्याप्त समय है। प्लेयर्स के लिए यह अच्छा मौका है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language