comscore

Battlegrounds Mobile India (BGMI) प्लेयर्स के पास बोनस में UC पाने का मौका, जानें कैसे

Battlegrounds Mobile India (BGMI) प्लेयर्स के लिए UC यानी इन-गेम करेंसी बहुत जरूरी होते हैं। गेमर्स इनके जरिए इन-गेम आइटम खरीद सकते हैं। प्लेयर्स को बोनस में UC पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 26, 2024, 06:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) में बोनस UC मिल रहे हैं।
  • प्लेयर्स के पास बोनस UC पाने के लिए लिमिटेड समय है।
  • कुछ UC खरीदने पर उन्हें बोनस UC पाने का मौका मिल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) के डेवलपर Krafton ने हाल ही में UniPin के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के साथ पाटरनशिप की है। BGMI के प्लेर्स के लिए Unipin ने लेटेस्ट कैंपिंग No Bahana Sale लॉन्च की है। यह सेल ऑफर भारत में गेमर्स के लिए खुशी लेकर आया है। यूनीपिन गेमर्स को बीजीएमआई इन-गेम करेंसी UC पाने का मौका दे रहा है। यह इवेंट आज से शुरू हो गया है और 8 अप्रैल तक चलेगा। यह अभियान बीजीएमआई खिलाड़ियों को यूसी खरीदारी के माध्यम से अपने गेमिंग एक्पीरियंस को बढ़ाने का मौका दे रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI No Bahana Sale हुई लाइव

BGMI के इस अभियान के तहत की गई सभी खरीदारी पर गेमर्स को 26% बोनस UC भी दिए जाएंगे। प्लेयर्स के पास लगभग 15 दिनों का समय है। वे आसानी वे बोनस UC खरीद सकते हैं। औमतौर पर इन UC को खरीदने पर प्लेयर्स को कोई रिवॉर्ड या बोनस नहीं मिलता है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

  • 60 UC खरीदने पर प्लेयर्स को 6 UC बोनस मिल रहे हैं।
  • 325 UC खरीदने वाले गेमर्स को 35 UC बोनस के तौर पर दिए जाएंगे।
  • 660 UC खरीदने वाले प्लेयर को 60 UC बोनस के रूप में मिलेंगे।
  • 1800 UC खरीदने पर 150 UC बोनस में मिलेंगे।

प्लेयर्स कैसे पाएं बोनस UC?

  • बोनस UC पाने के लिए प्लेयर्स को UniPin ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर वहां मांगी जा रही डिटेल और BGMI ID भरें।
  • इसके बाद UC अमाउंट सिलेक्ट करें।
  • अब UC खरीदें और 26 प्रतिशत बोनस पा लें।

इस स्पेशल बोनस का उद्देश्य बीजीएमआई प्लेयर्स को यूनीपिन की सर्विस का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इन UC की मदद से आसानी से इन-गेम आइटम खरीद सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

BGMI India Series 2024 डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGMI India Series 2024 जल्द शुरू होने वाली है। इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल दो करोड़ रुपये है। इसमें जीतने वाली टीम को 60 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। प्लेयर्स को 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए प्लेयर्स को पर्सनल डिटेल जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालना होगा। गेमर्स के पास अभी रिजस्ट्रेशन करने के लिए पर्याप्त समय है। प्लेयर्स के लिए यह अच्छा मौका है।