
Battlegrounds Mobile India (BGMI) Royal Pass A3 गेम में लाइव हो गया है। यह पास अपने साथ कई धमाल रिवॉर्ड लेकर आया है। इसमें इन-गेम कैरेक्टर को आकर्षक लुक देने वाले आउटफिट बंडल भी शामिल है। Freaky Fiesta Royale Pass खरीदने के लिए प्लेयर्स के पास दो ऑप्शन Elite Pass और Elite Plus Pass होते हैं। इस पास को खरीदने के लिए प्लेयर्स इन-गेम करेंसी यानी UC खर्च करने होते हैं। आइये, रॉयल पास की कीमत और इसमें मिल रहे रिवॉर्ड जानते हैं।
रॉयल पास प्लेयर्स के लिए बीजीएमआई में रिवॉर्ड पाने का एक प्राइमरी तरीका है। रैंक बढ़ाने के लिए प्लेयर्स को मिशन पूरे करने होते हैं। प्लेयर फ्री पास के लिए क्लेम कर इसमें शामिल हो सकेत हैं। RP चैलैंज और डेली मिशन पूरा करके पॉइंट पा सकते हैं। रैंक बढ़ने के साथ-साथ आप अलग-अलग रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर पाएंगे। रॉयल पास को अपग्रेड कर 100 आइटम को अनलॉक कर सकते हैं। यह पास गेम में 15 रॉयल पास में मिल रहे रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है।
अलग-अलग रैंक पर पहुंच कर प्लेयर्स रिवॉर्ड को अनलॉक कर सकते हैं।
इस गेम में रॉयल पास खरीदने के लिए प्लेयर्स के पास दो ऑप्शन होते हैं। एलीट पास के लिए प्लेयर्स को 720 UC खर्च करने होंगे। वहीं, एलीट पास प्लस की कीमत 1920 UC है। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने का यह अच्छा मौका है। BGMI का यह रॉयल पास काफी लंबे समय तक गेम में लाइव रहेगा। समय खत्न होने से पहले इसका लाभ उठा लें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language