comscore

ASUS ROG Ally भारत में 12 जुलाई को होगा लॉन्च, कीमत और ऑफर्स हुए अनाउंस

कंपनी ने जानकारी दी है कि ASUS ROG Ally डिवाइस भारत में 12 जुलाई 2023 को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस डिवाइस की स्पेशल सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 21, 2023, 01:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ASUS ROG Ally में दिया गया है 7 इंच डिस्प्ले
  • Flipkart पर 7 जुलाई को आयोजित होगी स्पेशल सेल
  • 12 जुलाई से सभी के लिए उपलब्ध होगी सेल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ASUS ROG Ally की इंडिया लॉन्च डेट फाइनल हो गई है। यह ASUS का गेमिंग डिवाइस है, जिसकी इंडिया लॉन्चिंग हाल ही में ऑफिशियल हुई थी। वहीं, अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत भी रिवील कर दी गई है। बता दें, यह गेमिंग डिवाइस इससे पहले ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। असूस के इस गेमिंग डिवाइस में 7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह AMD Ryzen Z1 Extreme प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ इसमें 16GB LPDDR5 RAM और 512GB PCIe 4.0 NVMe M.2 SSD स्टोरेज मिलती है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा यह डिवाइस। news और पढें: Asus लाया कमाल का डिवाइस, खेल पाएंगे GTA 5 जैसे धांसू गेम्स

ASUS ROG Ally Price in India, Availability

कंपनी ने जानकारी दी है कि ASUS ROG Ally डिवाइस भारत में 12 जुलाई 2023 को लॉन्च होगा। इस डिवाइस की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी, जिसकी जानकारी कुछ समय पहले ही रिवील हो गई थी। 12 जुलाई लॉन्च से पहले Flipkart पर इस डिवाइस के लिए 7 जुलाई को स्पेशल फ्लैश सेल का आयोजन किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सेल केवल 1 दिन के लिए लाइव होगी। 12 जुलाई से ऑफिशियली इसकी सेल सभी के लिए लाइव हो जाएगी। news और पढें: ASUS ROG Ally गेमिंग कंसोल 6000 रुपये हुआ सस्ता, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन

 


जैसे कि हमने बताया कंपनी ने लॉन्च डेट के साथ-साथ इस डिवाइस की कीमत भी रिवील कर दी है। इसकी कीमत 69,990 रुपये है। यह दाम Z1 Extreme वर्जन का होगा। लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो ASUS ROG Ally खरीदने वाले पहले 200 लोगों को कंपनी 2000 रुपये की कीमत वाला ROG Ally Case फ्री देगी। हालांकि, यह ऑफर केवल ASUS साइट व स्टोर के जरिए खरीदारी करने पर लागू होगा।

ASUS ROG Ally specifications

फीचर्स की बात करें, तो Asus ROG Ally में 7 इंच का FHD IPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,920×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 500 nits की ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें Dolby Vision, Gorilla Glass Victus, Gorilla Glass DXC आदि का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह डिवाइस AMD Ryzen Z1 और Ryzen Z1 Extreme से लैस है, जिसके साथ AMD Radeon ग्राफिक्स कार्ड और 16GB LPDDR5 RAM मिलती है। इसमें 512GB NVMe स्टोरेज है। साथ ही यह Windows 11 पर काम करता है।

इसमें ABXY बटन, 2 थंबस्टिक्स, एक D-pad, बंपर्स और ट्रिगर्स शामिल हैं। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इस डिवाइस में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। शानदार ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ मौजूद है। साथ ही इसमें माइक्रोफोन और AI नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी बैटरी 40Whr की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।