comscore

ASUS ROG Ally गेमिंग कंसोल 6000 रुपये हुआ सस्ता, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन

ASUS ROG Ally को जुलाई में लॉन्च किया गया था। 4 महीने बाद अब कंपनी ने इसकी कीमत कम कर दी है। जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Nov 09, 2023, 07:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ASUS ROG Ally की कीमत कम हो गई है
  • इस गेमिंग कंसोल को जुलाई में लॉन्च किया गया था
  • अब 6000 रुपये सस्ता हुआ डिवाइस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ASUS ROG Ally गेमिंग कंसोल को इस साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का पहला गेमिंग कंसोल है। लॉन्च के 4 महीने बाद अब कंपनी ने इस गेमिंग कंसोल की कीमत कम कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो इस गेमिंग डिवाइस में 7 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1500 nits की है। इसके साथ यह गेमिंग कंसोल AMD Ryzen Z1 Extreme प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Radeon Navi3 ग्राफिक्स मिलते हैं। इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, इसकी बैटरी 40Wh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं अब कितना सस्ता हो गया है Asus का यह गेमिंग कंसोल। news और पढें: Asus लाया कमाल का डिवाइस, खेल पाएंगे GTA 5 जैसे धांसू गेम्स

ASUS ROG Ally Price Cut in India

कंपनी ने ASUS ROG Ally को जुलाई महीने में 69,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, अब इस डिवाइस की कीमत में 6000 रुपये की कटौती कर दी गई है। इसे अब आप महज 63,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कीमत Flipkart और Asus की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो चुकी है। फ्लिपकार्ट पर इन दिनों दिवाली सेल भी चल रही है। सेल के दौरान इस गेमिंग कंसोल को SBI कार्ड से खरीदने पर 1750 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। news और पढें: ASUS ROG Ally गेमिंग कंसोल 7 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

ASUS ROG Ally specifications

-7 इंच का FHD टच डिस्प्ले
-AMD Ryzen Z1 Extreme प्रोसेसर
-AMD Radeon Graphics
-16GB LPDDR5 RAM
-512GB स्टोरेज
-Windows 11
-40Whr की बैटरी
-65W फास्ट चार्जिंग

फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7 इंच का FHD टच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है, जिसके साथ 500 nits की ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा, यह डिवाइस AMD Ryzen Z1 Extreme प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ इसमें AMD Radeon Graphics मिलता है। इसमें 16GB LPDDR5 RAM और 512GB स्टोरेज भी मौजूद है। इसके अलावा, यह डिवाइस Windows 11 पर काम करता है। इसमें 40Whr की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos व Smart Amplifier सपोर्ट के साथ 2 स्पीकर्स दिए गए हैं। ASUS ROG Ally में ABXY बटन, 2 थंबस्टिक्स, एक D-pad, बंपर्स और ट्रिगर्स शामिल हैं।