
दिग्गज टेक ब्रांड Asus ने टीजर जारी कर अपने पहले रॉग हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Ally की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है, जिसका मुकाबला Nintendo Switch जैसे गेमिंग कंसोल से होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक गेमिंग कंसोल की लॉन्च डेट, कीमत या फिर फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
It’s real!
Stay tuned for more 👀#ROG #ROGALLY #PlayALLYourGames pic.twitter.com/UcYyUebBSZ— ROG North America (@ASUS_ROGNA) April 3, 2023
आसुस ने ट्वीट कर लिखा है कि ROG Ally रियल है और इसके बारे में अधिक जानने के लिए हमसे जुड़े रहें। इसके अलावा, ट्वीट से गेमिंग डिवाइस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
टिप्सटर अभिषेक यादव की मानें, तो आसुस के गेमिंग डिवाइस में 7 इंच की FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 होगा। स्मूथ वर्किंग के लिए गेमिंग गैजेट में Window 11 के साथ AMD कस्टमाइज प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, ROG Ally में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जा सकता है।
Asus ROG Ally
– 7″ FHD+ IPS LCD display
120Hz refresh rate, 500 nits brightness, 16:9 aspect ratio
– Windows 11
– AMD customized processor
– 3.5mm audio jack
– MicroSD slot
– Fingerprint scanner
– 65 watt charging via USB Type-C
– 608 gram
– 39mm thick#Asus #ASUSROGALLY pic.twitter.com/IXsN9XJK3x— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 4, 2023
आसुस के गेमिंग हैंड कंसोल में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जा सकती है, जिसको चार्ज करने के लिए USB-C पोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडहेल्ड गैजेट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हो सकता है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गेमिंग कंसोल को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 649 डॉलर यानी करीब 53,316 रुपये रखी जा सकती है।
आपको बता दें कि आसुस ने पिछले महीने ROG Strix Scar 17 लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस शानदार लैपटॉप की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। अब फीचर पर नजर डालें, तो लैपटॉप में RGB लाइट वाला की-बोर्ड है।
इसमें AMD Ryzen 9 7945 HX प्रोसेसर के साथ NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू दिया गया है। साथ ही, लैपटॉप में 240Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language