comscore

Asus ROG Ally गेमिंग कंसोल की लॉन्चिंग कंफर्म, 65W फास्ट चार्जिंग के साथ देगा दस्तक!

Asus ने ROG Ally गेमिंग डिवाइस का टीजर रिलीज कर दिया है, जिससे पुष्टि हो गई है यह गैजेट लॉन्च होने वाला है। लेकिन, इस टीजर से गेमिंग डिवाइस की लॉन्च डेट, कीमत या फीचर की जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 04, 2023, 08:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Asus ने ROG Ally गेमिंग डिवाइस का टीजर रिलीज कर दिया है।
  • यह गेमिंग डिवाइस 7 इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है।
  • आसुस के पहले गेमिंग डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिग्गज टेक ब्रांड Asus ने टीजर जारी कर अपने पहले रॉग हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Ally की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है, जिसका मुकाबला Nintendo Switch जैसे गेमिंग कंसोल से होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक गेमिंग कंसोल की लॉन्च डेट, कीमत या फिर फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। news और पढें: Asus लाया कमाल का डिवाइस, खेल पाएंगे GTA 5 जैसे धांसू गेम्स

आसुस ने ट्वीट कर लिखा है कि ROG Ally रियल है और इसके बारे में अधिक जानने के लिए हमसे जुड़े रहें। इसके अलावा, ट्वीट से गेमिंग डिवाइस से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

ऐसे हो सकते हैं गेमिंग डिवाइस के फीचर

टिप्सटर अभिषेक यादव की मानें, तो आसुस के गेमिंग डिवाइस में 7 इंच की FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 होगा। स्मूथ वर्किंग के लिए गेमिंग गैजेट में Window 11 के साथ AMD कस्टमाइज प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, ROG Ally में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जा सकता है।

बैटरी और अन्य स्पेसिफिकेशन

आसुस के गेमिंग हैंड कंसोल में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जा सकती है, जिसको चार्ज करने के लिए USB-C पोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडहेल्ड गैजेट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हो सकता है।

ROG Ally की कीमत

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गेमिंग कंसोल को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 649 डॉलर यानी करीब 53,316 रुपये रखी जा सकती है।

ROG Strix Scar 17

आपको बता दें कि आसुस ने पिछले महीने ROG Strix Scar 17 लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस शानदार लैपटॉप की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। अब फीचर पर नजर डालें, तो लैपटॉप में RGB लाइट वाला की-बोर्ड है।

इसमें AMD Ryzen 9 7945 HX प्रोसेसर के साथ NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू दिया गया है। साथ ही, लैपटॉप में 240Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है।