comscore

Amazon Luna में जल्द आएगा Epic Games का Fortnite गेम, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Amazon Luna क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म में जल्द पॉपुलर बैटर रॉयल गेम Fortnite जुड़ने वाला है, जिसे Epic Games द्वारा बनाया गया है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 26, 2023, 04:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon Luna दुनिया के दिग्गज क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है।
  • गेमिंग प्लेटफॉर्म में जल्द Fortnite गेम जुड़ने वाला है।
  • फोर्टनाइट एक बैटल रॉयल गेम है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Luna दुनिया के दिग्गज क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। इस प्लेटफॉर्म के लाइब्रेरी में Yakuza, Monster Truck और Skatebird जैसे शानदार गेम्स मौजूद हैं। अब कंपनी अमेजन लूना में पॉपुलर Fortnite गेम को ऐड करने की तैयारी कर रही है, जिसे Epic Games ने बनाया है। आपको बता दें कि फोर्टनाइट एक बैटल रॉयल गेम है और इसमें गेमर्स को आइलैंड क्रिएट करने की सुविधा मिलती है।

गेम्स लाइब्रेरी में दिखा Fortnite

9to5Google की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस हफ्ते Amazon Luna के एक यूजर ने अपनी लाइब्रेरी में Fortnite गेम को देखा था। वह अपने एपिक गेम्स अकाउंट को आसानी से लिंक कर पा रहे थे। इस बैटल रॉयल गेम Amazon Luna+ में भी स्पॉट किया गया। लेकिन कुछ समय बाद गेम को प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि फोर्टनाइट गेम का चैप्टर 4 वर्जन लूना के वेब वर्जन पर लिस्ट है और इसके आगे ‘Not Available’ लिखा है। ऐसे में अब कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी जल्द फोर्टनाइट गेम को  अमेजन लूना में ऐड करने वाली है।

हालांकि, अमेजन ने अभी तक फोर्टनाइट गेम की लूना प्लेटफॉर्म पर उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, एपिक गेम्स ने भी फोर्टनाइट के अमेजन लूना में जुड़ने के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।

प्लेटफॉर्म से रिमूव हुए 53 गेम्स

अमेजन ने लूना प्लस सब्सक्रिप्शन में से 50 गेम्स को हटाया था। वहीं, लूना के फ्री वर्जन में से 53 गेम्स को रिमूव किया गया। इनमें Snake Pass, Retro Classic: Gate of Doom और Bridge Constructor Portal जैसे गेम्स शामिल थे।

पिछले साल लॉन्च हुआ अमेजन लूना

अमेजन ने गेमिंग इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने के लिए पिछले साल मार्च में Amazon Luna क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था। यूजर्स इस सर्विस के तहत फायर स्टिक, टैबलेट, टीवी, विंडोज कंप्यूटर, क्रोमबुक, आईफोन, आईपैड और एंड्रॉइड फोन्स पर गेम्स खेल सकते हैं। साथ ही, यूजर्स को इसमें गेम की लाइवस्ट्रीमिंग करने की सुविधा भी मिलती है।