comscore
04 Dec, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Thomson ने लॉन्च किया 65 इंच का सस्ता स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Thomson 65-inch 4K Google TV में यूजर्स को 65 इंच बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जिसकी कीमत 45,000 रुपये से भी कम की है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, उपलब्धता व सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स।

Edited By: Manisha

Published: Apr 11, 2023, 07:42 PM IST

Story Highlights

  • Thomson के इस टीवी में 65 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है
  • टीवी में 16GB स्टोरेज मिलती है
  • इस टीवी को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है

Thomson कंपनी ने Oath Pro Max सीरीज के तहत नया स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें यूजर्स को 65 इंच बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जिसकी कीमत 45,000 रुपये से भी कम की है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस स्मार्ट टीवी में 65 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ-साथ 1.5GHz quad-core MediaTek A53 प्रोसेसर, Dolby Atmos व HDR10+ सपोर्ट, 2GB RAM, 16GB स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, उपलब्धता व सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स।

Thomson 65-inch 4K Google TV: Price in India and Availability

कंपनी ने Thomson 65-inch 4K Google TV को भारत में 43,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस टीवी को आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो Yes Bank Credit Card के जरिए टीवी खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर के तहत कंपनी टीवी पर 11,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है।

 

Thomson 65-inch 4K Google TV: Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टीवी नें 65 इंच का IPS 4K डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3,840 x 2,160 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में 550 nits की ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में मल्टीपल व्यूविंग मोड दिया गया है। इस टीवी में न के बराबर बेजल्स देखने को मिलते हैं, साथ ही यह मैटेलिक स्टैंड के साथ आता है।

शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए टीवी में 40W stereo स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ मिलते हैं। इसके अलावा, टीवी 1.5GHz quad-core MediaTek A53 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है। यह टीवी Google TV पर काम करता है। एंटरटेनमेंट के लिए टीवी में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar जैसी ओटीटी ऐप्स दी गई हैं।

थॉमसन के इस 65 इंच टीवी में अडल्ट और चाइल्ड प्रोफाइल, पर्सनलाइज्ड कॉन्टेंट और स्मार्ट होम कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन HDMI पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट और Ethernet पोर्ट मिलता है। टीव के साथ एक स्मार्ट रिमोट कंट्रोल मिलता है, जिसे आप अपनी वॉइस से भी ऑपरेट कर सकते हैं। रिमोट में Netflix, Prime Video और YouTube की हॉट-की भी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language