
पॉपुलर ब्रांड सोनी ने Sony Bravia X80L स्मार्ट टीवी सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 43 इंच, 50 इंच और 85 इंच के स्मार्ट टीवी को शामिल किया गया है। अब मुख्य फीचर की बात करें, तो नए स्मार्ट टीवी में 4के एचडीआर सपोर्ट करने वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टीवीज में पावरफुल प्रोसेसर से लेकर डॉल्बी एटमॉस तक का सपोर्ट दिया गया है।
सोनी ने इस सीरीज के तहत 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के स्मार्ट टीवी को बाजार में उतारा है, जिनके मॉडल नंबर क्रमश: KD-43X80L, KD-50X80L और KD-85X80L है। इन सभी स्मार्ट टीवी में TRILUMINOUS Pro डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 3,840 x 2,160 पिक्सल है और इसको HDR10, HLG व Dolby Vision का सपोर्ट मिला है।
साथ ही, परफेक्ट पिक्चर के लिए टीवी में 4K HDR प्रोसेसर सहित Motionflow XR मिलता है। यही ही नहीं टीवी में ambient लाइट सेंसर भी मौजूद है, जो कमरे की लाइट के हिसाब से अपने आप ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है।
शानदार ऑडियो के लिए कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी में 20W के स्पीकर दिए हैं। इनको Dolby Atmos का सपोर्ट मिला है। इसके अतिरिक्त, स्मार्ट टीवी में एकोस्टिक कैलिब्रेशन और DTS Digital Surround साउंड की सुविधा दी गई है।
वहीं, गेमिंग के लिहाज से टीवी में ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और ऑटो जेनर पिक्चर मोड दिया गया है। इसके आने से टीवी PS5 गेमिंग कंसोल के कनेक्ट होने पर गेम मोड में चला जाता है और डिस्कनेक्ट होने पर स्टैंडर्ड मोड में आ जाता है।
सोनी के नए स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट के साथ Netflix, Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और जेस्चर कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है। इन टीवी के जरिए वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर मिलते हैं।
कंपनी के मुताबिक, X80L सीरीज के 43 इंच के स्मार्ट टीवी की 99,900 रुपये और 50 इंच के स्मार्ट टीवी की 1,14,900 रुपये कीमत रखी गई है। इनकी सेल 19 अप्रैल से शुरू होगी। हालांकि, लाइनअप के टॉप-मॉडल यानी 85 इंच के टीवी की कीमत और उपलब्धता का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language