comscore

Republic Day 2023: 26 जनवरी को OTT पर देखें देशभक्ति भरी ये फिल्में

आज हम आपको देशभक्ति से लबरेज उन फिल्मों की लिस्ट देने जा रहे हैं, जिन्हें आप गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस लिस्ट में नई और पुरानी सभी लोकप्रिय फिल्मों को शामिल किया गया है।

Published By: Manisha | Published: Jan 25, 2023, 04:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ‘मिशन मजनू’ (Mission Manju) हाल में हुई है Netflix पर स्ट्रीम
  • Raazi एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है
  • URI: The Surgical Strike फिल्म Zee5 पर है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

26 जनवरी को देशभर में 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) सेलिब्रेट किया जाने वाला है। इस दिन हर तरफ देशभक्ति का माहौल देखने को मिलता है। पहले हम में से ज्यादातर लोग टीवी चैनल्स पर टेलीकास्ट होने वाली देशभक्ति की फिल्में देखकर इस दिन को इन्जॉय करते थे। हालांकि, अब OTT प्लेटफॉर्म का युग आ चुका है। अब आप अपनी कोई भी फेवरेट फिल्म ओटीटी पर कभी देख सकते हैं। news और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

आज हम आपको देशभक्ति से लबरेज उन फिल्मों की लिस्ट देने जा रहे हैं, जिन्हें आप गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस लिस्ट में नई और पुरानी सभी लोकप्रिय फिल्मों को शामिल किया गया है। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

Sardar Udham


Sardar Udham फिल्म Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल मेन लीड रोल में हैं। इस फिल्म में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया है। बता दें, उधम सिंह ने ही जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए जनरल डायर को गोली से मार गिराया था। news और पढें: OTT पर मचेगा धमाका, इस हफ्ते आ रहे ये सब नया

Raazi


आलिया भट्ट स्टारर फिल्म Raazi को आप Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस फिल्म में आलिया ने भारतीय जासूस का किरदार निभाया था, जो पाकिस्तान में रहकर भारतीय सेना के लिए जासूसी करती है।

Mission Majnu


सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Manju) हाल ही में सिनेमाघर के बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं। फिल्म के स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो मिशन मजनू एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा भी भारतीय जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जो कि पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए जासूसी का काम करता है।

Shershaah


सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर Shershaah फिल्म Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी कारगिल युद्ध पर बेस्ड है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा परमवीर चक्र सम्मानित कप्तान विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं। विक्रम बत्रा ने कम उम्र में आर्मी ऑफिसर बनकर न केवल देश की सेवा की बल्कि कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की।

URI: The Surgical Strike


URI: The Surgical Strike फिल्म को आप Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी साल 2016 में उरी आर्मी बेस पर हुए पाकिस्तानी हमले पर आधारित है, जिसका बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान में किए सर्जिकल स्ट्राइक के साथ लिया था। इस फिल्म में विक्की कौशल मेन लीड रोल निभा रहे हैं।