
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 02, 2023, 03:24 PM (IST)
Cirkus OTT Release: रणवीर सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म Cirkus (सर्कस) पिछले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। थिएटर रिलीज के दौरान यूं तो इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला। हालांकि, जो लोग रणवीर सिंह के फैन हैं और वीकेंड पर कॉमेडी फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो उन्हें जान लेना चाहिए कि अब यह फिल्म जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर भी देखने के लिए उपलब्ध होने वाली है। अब आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को इन्जॉय कर सकते हैं। और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा
यह तो पहली ही सामने आ चुका है कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म Cirkus के ओटीटी राइट्स Netflix प्लेटफॉर्म ने खरीदें हैं। इसका मतलब इस फिल्म को ओटीटी पर नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स इन्जॉय कर सकते हैं। वहीं, अब इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट भी फाइनल हो चुकी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 17 फरवरी 2023 को स्ट्रीम होगी। और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर
सर्कस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, मुरली शर्मा, संजय मिश्रा, जॉनी लिवर जैसे स्टार्स शामिल हैं। इसके अलावा, एक गाने में दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दिया है। फिल्म का निर्देशन और निर्माण रोहित शेट्टी द्वारा किया गया है। स्टोरी की बात करें, तो जमनादास अनाथालय के दरवाजे पर 2 जुडवा बच्चों को कोई रख जाता है, जिसके बाद उन्हें दो अलग-अलग शहरों में दो अलग-अलग परिवार गोद ले लेते हैं। सालों बाद इन दो भाईयों का आमना-सामना कैसे होता है, यही इस फिल्म में कॉमेडी अंदाज में दिखाया गया है। और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज Farzi सीरीज 10 फरवरी 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। Jehanabad: Of Love & War क्राइम रोमांटिक ड्रामा स्टोरी 3 फरवरी 2023 को SonyLIV ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। ‘Class’ इसी हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज Netflix पर 3 फरवरी को स्ट्रीम होगी। इस सीरीज की कहानी दिल्ली के स्कूल के बच्चों पर आधारित है, जिसमें लोअर-मीडिल क्लास और एलीट क्लास के बच्चों के बीच टकराव को दर्शाया गया है।
The Great Indian Murder 2 एक हिंदी क्राइम ड्रामा है। यह सीरीज 4 फरवरी को Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम की जाएगी। यह सीरीज विकास स्वरूप के बेस्टसेलिंग नॉवल सिक्स सस्पेक्ट्स पर बेस्ड है।