
Pathaan OTT Release: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थिएटर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बंपर कमाई कर पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़े जा रही है। जिन लोगों ने अब-तक सिनेमाघर जाकर यह फिल्म नहीं देखी है, वह सभी इसके ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब इसकी स्ट्रीमिंग डेट भी सामने आ गई है।
‘पठान’ (Pathaan) फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि यह थिएटर रिलीज के 56 दिन बाद OTT पर स्ट्रीम की जाएगी। अब फिल्म को 50 दिन पूरे हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह फिल्म ओटीटी पर 22 मार्च यानी अगले बुधवार को स्ट्रीम की जाएगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में स्ट्रीम होगी।
#Pathaan – Prime – March 22nd.
Hindi. Telugu. Tamil. pic.twitter.com/e1HU4STIwn— Streaming Updates (@OTTSandeep) March 15, 2023
यह तो पहले ही कंफर्म हो चुका है कि पठान फिल्म Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट ऑफिशियल नहीं की है। हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म के ट्विटर हैंडल पर पठान फिल्म के कई पोस्टर शेयर किए जा चुके हैं।
3 x action, 3 x thrill, 3 x excitement pic.twitter.com/ivICx4wchp
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 14, 2023
आपको बता दें, इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मेन लीड रोल में हैं। साथ ही में सलमान खान ने फिल्म में खास कैमियरो किरदार भी निभाया है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
Rocket Boys Season 2 की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज 16 मार्च 2023 को SonyLiv ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। आपको बता दें, यह सीरीज अभय पन्नू ने निर्देशित की है। वहीं स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें जिम सरभ और इश्वाक सिंह मेन लीड रोल में हैं।
इसके अलावा, अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को आज से Netflix पर इन्जॉय किया जा सकता है, जिसमें तब्बू भी मेन लीड रोल में हैं।
यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) 24 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम होगी। Black Adam फिल्म Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 मार्च को स्ट्रीम होगी। फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language