comscore

Pathaan OTT Release Date: थिएटर भूल जाइए, घर बैठे देखें पठान; जानें कब आएगी OTT पर

अगर थिएटर जाने से परहेज कर रहे हैं और फिर भी शाहरुख खान की नई फिल्म पठान देखने का मन बना चुके हैं, तो आप इसे आने वाले समय में OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

Published By: Swati Jha | Published: Jan 27, 2023, 05:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • अगर थिएटर जाने से परहेज कर रहे हैं और फिर भी शाहरुख खान की नई फिल्म पठान देखने का मन बना चुके हैं, तो आप इसे आने वाले समय में OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

शाहरुख खान की फिल्म Pathaan का भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर प्रीमियर हो रहा है। Republic Day 2023 से एक दिन पहले, यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन थिएटर में रिलीज हुई है, जिससे पठान को पांच दिन का ओपनिंग वीकेंड मिला। इस फिल्म की शुरुआत शानदार रही है। news और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

वहीं, शाहरुख के प्रशंसक यह जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ‘Pathaan‘ को OTT प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज किया जाएगा। ताकि बिना थिएटर में जाए फिल्म को ऑनलाइन देखा जा सके। चूंकि COVID-19 महामारी ने कई फिल्म प्रेमियों के लिए फिल्म देखने के तरीके को बदल दिया है। फैन्स पठान की OTT रिलीज की डेट जानने में बहुत दिलचस्पी है। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

Pathaan कब आएगी OTT पर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक SRK की यह पॉपुलर फिल्म, जिसका फैन्स को इंतजार है, 25 अप्रैल को (थिएटर रिलीज के तीन महीने बाद) OTT पर आ जाएगी। Pathaan को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किए जाने की रिपोर्ट है। news और पढें: OTT पर मचेगा धमाका, इस हफ्ते आ रहे ये सब नया

एक तरफ जहां मेकर्स ने पठान की पायरेसी को रोकने की भरपूर कोशिशें की हैं, वहीं दूसरी तरफ मालूम होता है कि रिलीज से एक दिन पहले इसे इल्लीगल तरीके से ऑनलाइन रिलीज किया गया है। यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन 100 से अधिक देशों में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की पायरेटेड कॉपी कम से कम दो वेबसाइट्स पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

फिर भी, शाहरुख खान की नई फिल्म ने KGF – Chapter 2 (Hindi) को पीछे छोड़ दिया है, जिसकी 5.15 लाख कमाई हुई थी। पठान ने इससे बेहतर परफॉर्म किया।

Pathaan को मिल रहा जबरदस्त रिस्पोंस

बेहतरीन रिव्यू मिलने के बाद Pathaan पर अच्छे रिस्पोंस भी मिल रहे है। ट्विटर पर, कई दर्शकों ने मूवी थिएटर से रिकॉर्ड की गई फिल्म की क्लिप शेयर की, जिसमें लोगों को शाहरुख के लिए चीयर करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा शाहरुख और सलमान का 10 मिनट के कैमियो भी काफी पॉपुलर हो रहा है। साथ ही दीपिका पादुकोण के शानदार रोल और फिल्म में जॉन अब्राहम की परफॉर्मेंस भी दर्शकों को खूब भाई है।