18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OTT March Release: 'गुलमोहर' से लेकर 'चोर निकल के भागा' तक, इस महीने OTT पर स्ट्रीम होगा ये सब

आज हम आपको इस आर्टिकल में मार्च महीने में OTT पर स्ट्रीम होने वाली नई फिल्मों व शो की जानकारी देने जा रहे हैं। इन ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट में Disney+ Hotstar, Netflix, ZEE5 व Amazon Prime Video सब शामिल है।

Published By: Manisha

Published: Feb 28, 2023, 06:29 PM IST

OTT

Story Highlights

  • Varisu फिल्म Amazon Prime Video पर हिंदी में होगी स्ट्रीम
  • यामी गौतम स्टरार फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ Netflix पर होगी स्ट्रीम
  • Zee5 पर स्ट्रीम होगी Taj: Divided By Blood सीरीज

मार्च महीने की शुरुआत होने जा रही है। इंटरटेनमेंट के लिहाज से मार्च का महीना काफी स्पेशल रहने वाला है। इस महीने ओटीटी पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है। इन शो व फिल्मों की स्ट्रीमिंग डेट फरवरी में ही कंफर्म कर दी गई थी। आपकी सहुलियत के लिए हमने मार्च महीने में स्ट्रीम होने वाली सभी नए कॉन्टेंट की लिस्ट यहां पेश की है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में मार्च महीने में OTT पर स्ट्रीम होने वाली नई फिल्मों व शो की जानकारी देने जा रहे हैं। इन ओटीटी प्लेटफॉर्म की लिस्ट में Disney+ Hotstar, Netflix, ZEE5 व Amazon Prime Video सब शामिल है। यहां देखें लिस्ट-

The Mandalorian Season 3 on Disney+ Hotstar


The Mandalorian के दो सीजन पहले ही रिलीज हो चुके हैं। फैन्स लंबे वक्त से इसके तीसरे सीजन के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जो कि कल 1 मार्च को खत्म होने जा रहा है। 1 मार्च को यह फिल्म Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इस सीजन की कहानी पिछले दो सीजन की कहानी को आगे बढ़ाएगी।

Gulmohar on Disney+ Hotstar


The Family Man वेब सीरीज के बाद मनोज बाजपेयी ओटीटी पर अब अपनी एक नई फैमिली लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) है। ‘गुलमोहर’ फिल्म Disney+ Hotstar पर 3 मार्च को स्ट्रीम होगी। गुलमोहर फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसकी कहानी बत्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फैमिली रहती साथ है, लेकिन इनके विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खाते। फिल्म के पूरे ट्रेलर में परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे से बहस करते नजर आते हैं। असल में इस फैमिली की कहानी क्या है यह 3 मार्च को रिवील हो जाएगा।

Taj: Divided By Blood on Zee5


‘Taj – Divided by Blood’ (ताज डिवाइडेड बाय ब्लड) Zee5 की ऑरिजन सीरीज है। यह सीरीज भी 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। 10 एपिसोड वाली इस सीरीज को हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। इस शो में मुगल सम्राज्य की कहानी दिखाई गई है। नसीरुद्दीन शाह सीरीज में अकबर का किरदार निभा रहे हैं, जो ऐलान करते हैं कि ताज का उत्तराधिकारी पहली पैदाइश पर निर्भर नहीं करेगा। ताज उसी का होगा, जो उसके योग्य होगा। इसकी बीच कहानी में काफी उठा-पटक के साथ अनारकली के रूप में अदिति राव हैदरी की एंट्री होती है। इस सीरीज के साथ धर्मेंद्र भी अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं।

Varisu on Amazon Prime Video


साउथ के सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म Varisu हाल ही में Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हुई है। हालांकि, अभी इस फिल्म को दक्षिण भारतीय भाषाओं में ही स्ट्रीम किया गया है। लेकिन इसकी हिंदी स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील हो चुकी है। यह फिल्म Amazon Prime Video पर हिंदी भाषा में 8 मार्च को स्ट्रीम होगी। वारिसु फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंधाना मेन फीमेल लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह एक एक्शन फैमिली-ड्रामा बेस्ड फिल्म है। फिल्म में विजय को जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ रोमांस करते देखा जाने वाला है।

Black Adam on Amazon Prime Video


Black Adam फिल्म Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 मार्च को स्ट्रीम होगी। फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। यह फिल्म सिनेमाघरों में पिछले साल 21 अक्टूबर को रिलीज की गई थी। 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद अब बस इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होने वाला है। फिल्म में ड्वेन जॉनसन के साथ अल्दीस हॉज, नोआ सैंटिनो, सारा शाही, मरवन केंजारी, क्विंटेसा स्विंडेल, बोधि हैबॉनगुई और पियर्स ब्रॉसनन जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं।

TRENDING NOW

Chor Nikal Ke Bhaga on Netflix

यामी गौतम स्टरार फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) Netflix पर स्ट्रीम होगी। हाल ही में इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट का ऐलान किया गया है। यह फिल्म 24 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम होने वाली है। ‘चोर निकर के भागा’ फिल्म एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में यामी गौतम एयर होस्टेस का किरदार निभा रही हैं, वहीं सनी कौशल एक पैसेंजर के रूप में नजर आएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language