
मनोरंजन के हिसाब से जुलाई का महीना ओटीटी लवर्स के लिए अब-तक काफी जबरदस्त साबित हुआ है। इस महीने कई नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम की जा चुकी है। इसके अलावा, कई नए शो व फिल्म आने वाले दिनों में ओटीटी पर स्ट्रीम किए जाएंगे। अगर आप भी थिएटर रिलीज से ज्यादा ओटीटी रिलीज का इंतजार करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
इस आर्टिकल में हम आपको इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की जानकारी देने जा रहे हैं। इस हफ्ते वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल (Bawaal) ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है, जिसका इंतजार फैन्स महीने भर से कर रहे थे। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या कुछ, कब और कहां होगा स्ट्रीम। देखें पूरी लिस्ट
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म Bawaal इस हफ्ते OTT पर दस्तक देने को तैयार है। यह फिल्म Amazon Prime Video पर 21 जुलाई को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला की कंपनी ने किया है।
pyaar se bawaal tak ka ek safar! 💙
produced by #SajidNadiadwala and directed by @niteshtiwari22#BawaalOnPrime, July 21
trailer out now@Varun_dvn #JanhviKapoor @ashwinyiyer @WardaNadiadwala @NGEMovies @earthskynotes #PiyushGupta #ShreyasJain #NikhilMehrotra @TSeries pic.twitter.com/IIgNRAIKoh— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 9, 2023
OTT- Amazon Prime Video
Date- July 21
जेनेलिया देशमुख और मानव कौल स्टारर फिल्म Trial Period भी 21 जुलाई को ओटीटी पर दस्तक देगी। इस फिल्म को JioCinema पर स्ट्रीम किया जाएगा। स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो इस फिल्म में जेनेलिया सिंगल मदर का किरदार निभा रही है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि वह अपने बेटे के लिए 30 दिन के ट्रायल पर नए पापा की तलाश कर रही हैं।
Will this father on #TrialPeriod prove to be the ultimate steal or a chalu deal? 🎁
Find out in #TrialPeriodOnJioCinema streaming free 21 July.#FatherOnRent #JioCinema @geneliad #ManavKaul #ShaktiKapoor #SheebaChadha @raogajraj #ZidaneBraz @Sen_Aleya @jiostudios… pic.twitter.com/vVnjRZfk7H— Jio Studios (@jiostudios) July 16, 2023
OTT- JioCinema
Date- July 21
Do Gubbare वेब सीरीज है, जो कि जियो सिनेमा पर 20 जुलाई से स्ट्रीम होगी। इस शो में एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो अपने करियर के लिए पुणे शिफ्ट हो जाता है। यहां उसकी मुलाकात Ājōbā से होती है, जो कि उसके फ्लैट का मालिक है। शेो में दोनों के बीच की बॉडिंग को दिखाया गया है।
Do Gubbare Trailer out tomorrow! 💛✨#DoGubbareOnJioCinema streaming free, 20 July onwards.#DoGubbare #JioCinema@mohanagashe #SiddharthShaw @MalhaarRathod @manasi_parekh #HemangiKavi #HetaviSharma #AdvitSood @varunNarvekar #KalyaniPandit #JyotiDeshpande @jiostudios… pic.twitter.com/KPGKgKNXVc
— Jio Studios (@jiostudios) July 15, 2023
TRENDING NOW
OTT- JioCinema
Date- July 20
Author Name | Manisha
Select Language