comscore
News

Netflix में आसानी से ढूंढ पाएंगे अपने पंसद की मूवी और शो, अपडेट में My List के लिए आए कई फिल्टर्स

Netflix के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए कंपनी एक अपडेट लेकर आई है। इसमें My List फीचर को कई फिल्टर्स मिल रहे हैं।

Highlights

  • Netflix का नया अपडेट सबसे पहले एंड्रॉयड ऐप के लिए आएगा।
  • इसके बाद iOS को भी अपडेट के साथ नए फिल्टर्स मिलेंगे।
  • My List में अब फीचर्स की मदद से यूजर्स को मूवी सर्च करने में आसानी होगी।
netflix (3)


Netflix ने My List फीचर को अपडेट किया है। नए अपडेट के साथ नेटफ्लिक्स ने अपने iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नई मूवी और सीरीज को सर्च करना आसान कर दिया है। बता दें कि लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म का यह फीचर यूजर्स को एक अलग सेक्शन देता है। इसमें उन मूवी और टीवी शो को सेव कर सकते हैं, जिन्हें वे बाद में देखना चाहते हैं। सोमवार को स्ट्रीमिंग सर्विस ने इस फीचर के लिए नए फिल्टर्स रोल आउट करना शुरू कर दिया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। Also Read - Redmi A2 और Redmi A2+ की पहली सेल आज, जानें कीमत और मिलने वाले ऑफर

Netflix My List के आए कई फिल्टर्स

Netflix माई लिस्ट फीचर को और भी बेहतर बनाने के लिए कई फिल्टर्स ला रहा है। यूजर्स अपनी लिस्ट को मूवी, टीवी शो,” Haven’t Started” और “started” के जरिए फिल्टर कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स को रिलीज डेट और अल्फाबेटिकल ऑर्डर का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे वे अपनी लिस्ट को आसानी से मैनेज कर पाएंगे। Also Read - WhatsApp की चैट लिस्ट में दिखेगा ड्रॉफ्ट मैसेज, आ रहा नया फीचर

सोमवार को अपडेट के साथ आने वाले नए फिल्टर्स में Haven’t Started और started ऑप्शन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। इनकी मदद से यूजर्स उन टाइटल्स को आसानी से ढूंढ पाएंगे, जिनको उन्होंने देखना शुरू कर दिया है और जिनको अभी शुरू ही नहीं किया है। नए फिल्टर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होने चाहिए, जो अपनी लिस्ट में बहुत सारे need-to-watch वाले टाइटल को सेव रखते हैं। Also Read - Google Pixel फोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart Sale में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

पहले यूजर्स को होती थी यह परेशानी

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि पहले My List फीचर में कोई भी फिल्टर नहीं था। इस कारण मोबाइल यूजर्स को कोई भी स्पेशल टाइटल को ढूंढने के लिए काफी स्क्रॉल करना पड़ता था। हालांकि, अब नए फिल्टर्स की मदद से My List में यूजर्स को कोई भी मूवी और टीवी शो सर्च करने में दिक्कत नहीं आएगी। वे कम समय में आसानी से अपनी इच्छा अनुसार मूवी और शो ढूंढ पाएंगे।

साथ ही, सब्सक्राइबर अब सीधे टाइटल कार्ड पर स्वाइप कर सकते हैं यदि वे लिस्ट से फिल्मों या सीरीज को हटाना चाहते हैं। अपडेट से पहले यूजर्स को डिटेल पेज पर रीडायरेक्ट करने के लिए टाइटल पर टैप करना पड़ता था, जहां वे इसे हटाने के लिए मेरी लिस्ट चेकमार्क आइकन को सिलेक्ट करते थे।

सबसे पहले इन यूजर्स के लिए आएगा अपडेट

सबसे पहले इन नए फिल्टर्स को अपडेट के साथ Android यूजर्स के लिए लाया जाएगा। उसके बाद Netflix अगले कुछ हफ्तों में iOS डिवाइसों पर अपडेट जारी किया जाएगा। ध्यान रखें कि अपडेट केवल मोबाइल यूजर्स के लिए है।

  • Published Date: May 23, 2023 11:10 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.