
Netflix K-Drama in Hindi: BTS के-पॉप के बाद अब भारत में (K-Drama) कोरियन ड्रामा काफी पॉपुलर हो रहा है। हालांकि, ज्यादा भारतीय दर्शकों को कोरियन भाषा समझ नहीं आती। ऐसे यूजर्स के लिए ओटीटी पर के-ड्रामा इंग्लिश सब-टाइटल के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, कई शो अब हिंदी डबिंग के साथ ओटीटी पर देखने को मिलते हैं। अगर आप भी के-ड्रामा फैन हैं और हिंदी डब कोई नया शो देखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आज आपके काम आने वाला है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Netflix पर उपलब्ध टॉप-5 कोरियन ड्रामा (K-Drama) की लिस्ट देने जा रहे हैं, जिन्हें आप हिंदी में देख सकते हैं। इन शो की लिस्ट में रोमांटिक-थ्रिलर से लेकर हॉरर-फैंटेसी तक शो शामिल हैं।
It’s Okay To Not Be Okay कोरियन शो नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में देखने के लिए उपलब्ध है। यह एक रोमांटिक-साइको ड्रामा शो है, जिसमें पूरे 16 एपिसोड्स देखने के लिए उपलब्ध हैं।
2. Crash Landing On You
Crash Landing On You शो भी नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखा जा सकता है। यह भी एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा शो है, जिसमें दिखाया गया है कि साउथ कोरिया की एक नामचीन बिजनेस-वुमेन कैसे पैराग्लाइडिंग करते हुए नॉर्थ कोरिया पहुंच जाती है।
3. The King: Eternal Monarch
The King: Eternal Monarch को भी Netflix पर हिंदी में स्ट्रीम किया गया है। यह यह एक मिस्टीरियम-फैंटेसी ड्रामा है, जिसमें पुराने जमाने का कोरियन किंग अपने से आगे के मॉर्डन जनरेशन में पहुंच जाता है। मॉर्डन जनरेशन में किंग का सामना एक सख्त पुलिस-ऑफिसर से होता है, जो खुद कहीं-न-कहीं उसकी दुनिया से जुड़ी है।
4. Squid Game
Squid Game नेटफ्लिक्स का पॉपुलर क्राइम-ड्रामा शो है। इस शो में बच्चों वाले खूनी खेल की कहानी दिखाई गई है, जिसमें हारने वाले को एलिमिनेशन के तौर पर सीधे मौत के घाट उतार दिया जाता है।
5. Hellbound
Hellbound एक डार्क फैंटसी स्टोरी है। इस सीरीज में बुरे कर्म करने वालों को एक आत्मा आकार उसकी मौत का समय बताती है। तय समय पर तीन राक्षक आते हैं और उस शख्स को बुरी तरह से मार-मारकर मौत के घाट उतार देने हैं।
Author Name | Manisha
Select Language