comscore
News

Motorola ने 4 सस्ते स्मार्ट टीवी किए लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे 55 इंच तक के 4K डिस्प्ले

Motorola Envision TV सीरीज में 4 मॉडल्स शामिल हैं, जिनमें आपको 3 स्क्रीन साइज मिलेंगे। इनमें 32 इंच, 43 इंच FHD, 43 इंच 4K, 55 इंच मॉडल्स शामिल हैं। नई रेंज आपको बजट के अंदर धाकड़ फीचर्स प्रोवाइड करेगी।

  • Published: May 8, 2023 1:42 PM IST

Highlights

  • Motorola Envision TV सीरीज में लॉन्च हुए 4 नए टीवी
  • यह 4 नए टीवी 3 स्क्रीन साइज में पेश हुए हैं
  • सभी की सेल Flipkart पर शुरू हो चुकी है
Motorola Envision TV series


Motorola कंपनी ने भारतीय मार्केट में स्मार्ट टीवी रेंज को एक्सपेंड करते हुए नई Envision TV सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में 4 मॉडल्स शामिल हैं, जिनमें आपको 3 स्क्रीन साइज मिलेंगे। इनमें 32 इंच, 43 इंच FHD, 43 इंच 4K, 55 इंच मॉडल्स शामिल हैं। नई रेंज आपको बजट के अंदर धाकड़ फीचर्स प्रोवाइड करेगी। फीचर्स की बात करें, तो Motorola Envision TVs में आपको FHD और 4K मॉडल्स मिलेंगे। ऑडियो के लिए इनमें 20W स्पीकर्स दिए गए हैं। ये टीवी Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स। Also Read - लॉन्च से पहले सामने आई Motorola Edge 40 की कीमत, Flipkart लिस्टिंग में हुआ खुलासा

Motorola Envision TV series Price and Availability

कंपनी ने Motorola Envision TV सीरीज की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये सेट की है। यह दाम 32 इंच HD मॉडल का है। 43 इंच FHD की कीमत 19,999 रुपये है, वहीं इसका 4K मॉडल 21,999 रुपये में आता है। 55 इंच 4K मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। इन सभी टीवी मॉडल्स की सेल Flipkart पर शुरू हो चुकी है। Also Read - आ गई Moto Razr 40 Ultra की लॉन्च डेट, इस दिन लेगा एंट्री

Motorola Envision 32 HD Ready TV – Rs. 9,999
Motorola Envision 43 Full HD TV – Rs. 19,999
Motorola Envision 43 4K TV – Rs. 21,999
Motorola Envision 55 4K TV – Rs. 31,999 Also Read - Motorola Edge 40 की इमेज हुई लीक, लेदर बैक-पैनल और प्रीमियम फीचर के साथ देगा दस्तक!

Motorola Envision TV series specifications

-32 इंच से लेकर 55 इंच स्क्रीन साइज
-Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
-quad-core MediaTek प्रोसेसर
-HD और FHD वेरिएंट में 1GB RAM
-4K मॉडल्स में 2GB RAM
-8GB स्टोरेज
-20W स्पीकर्स

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस नई टीवी रेंज में 32 इंच से लेकर 55 इंच तक की स्क्रीन साइज के टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें आपको HD, FHD और 4K डिस्प्ले रेजलूशन मिलता है। ए32 इंच एचडी डिस्प्ले 1366 x 768 पिक्सल रेजलूशन के साथ आता है, 43 इंच फुलएचडी डिस्प्ले में 1920 x 1080 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। 43 इंच और 55 इंच 4K डिस्प्ले में 3840 × 2160 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। एचडी और फुलएचडी डिस्प्ले में 270 nits की ब्राइटनेस मिलती है, जबकि 4K मॉडल्स 300 nits की ब्राइटनेस के साथ आते हैं।

यह टीवी Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इसके अलावा, यह टीवी सेट quad-core MediaTek प्रोसेसर से लैस हैं। HD और FHD वेरिएंट 1GB RAM से लैस हैं, जबकि 4K मॉडल्स 2GB RAM के साथ आते हैं। इन चारों ही टीवी मॉडल्स में 8GB स्टोरेज मिलती है।

शानदार ऑडियो के लिए Motorola Envision TV रेंज में 20W स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट्स और Ethernet पोर्ट दिए गए हैं।

  • Published Date: May 8, 2023 1:42 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.