
Netflix पर स्ट्रीम हुई क्राइम-थ्रामा वेब सीरीज ‘Money Heist’ को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज के 5 सीजन रिलीज किए जा चुका हैं। वहीं अब Money Heist की कहानी नई सीरीज के साथ जारी रखी जाने वाली है। पिछले साल दिसंबर महीने में मेकर्स ने Money Heist spin-off सीरीज का ऐलान किया था। वहीं, अब इस सीरीज के तहत Money Heist spin-off: Berlin का ऐलान हो गया है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है।
Money Heist spin-off: Berlin का टीजर Netflix India ने शेयर किया है। इस टीजर के जरिए इस सीरीज की स्ट्रीमिंग टाइमलाइन का भी खुलासा किया गया है। यह सीरीज इस साल के अंत यानी दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
View this post on Instagram
माना जा रहा है कि इस नई सीरीज में ‘मनी हाइस्ट’ के ही किरदार आंद्रेस दे फोनोलोसा (Andrés de Fonollosa) यानी ‘बर्लिन’ की बैक स्टोरी दिखाई जाएगी। बर्लिन रॉयल मिंट बैंक में डकैती कराने वाले मास्टरमाइंड प्रोफेसर का ही भाई होता है। कहानी में आगे पता चलता है कि चोरी के पीछे की असली प्लानिंग बर्लिन की ही होती है। हालांकि, सीजन की शुरुआत से ही उन्हें कहानी में बीमार दिखाया जाता है, जिनकी मौत मनी हाइस्ट के सीजन में काफी जल्दी हो जाती है। अब इस अहम किरदार की कहानी अगल सीजन के साथ आ रही है, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि मेकर उनके किरदार को कितने अलग तरीके से उभारते हैं।
आपको बता दें, इस नई सीरीज का ऐलान पिछले साल सितंबर महीने में Netflix Global Fan Event के दौरान ही कर दिया गया था।
मनी हाइस्ट स्पेनिश क्राइम बेस्ड स्टोरी है। इस सीरीज में प्रोफेसर के नेतृत्व में दो बड़ी डकैती को दर्शाया गया है, जिसमें एक स्पेन के रॉयल मिंट को लूटना और दूसरा बैंक ऑफ स्पेन की लूट शामिल है। इस चोरी में कुछ किरदार शामिल होते हैं, जिन्हें अलग-अलग शहरों का नाम दिया जाता है। जैसे बर्लिन, टोक्यो, रियो, मॉस्को, नारोबी, डेनवर आदि।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language