20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

नई फैमिली के साथ OTT पर स्ट्रीम होगी मनोज बाजपेयी की 'Gulmohar' फिल्म, डेट कर लें नोट

'The Family Man' के बाद अब Gulmohar फैमिली के साथ OTT पर दस्तक देंगे मनोज बाजपेयी। नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज। जानें जब और कहां स्ट्रीम होगी यह नई फिल्म।

Published By: Manisha

Published: Feb 12, 2023, 04:52 PM IST

Gulmohar

Story Highlights

  • Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी यह नई फिल्म
  • फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • Gulmohar एक फैमिली ड्रामा फिल्म है

Gulmohar OTT Release: मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि वह जल्द ही अपनी फैमिली के साथ OTT पर दस्तक देने वाले हैं। पहले माना जा रहा था कि वह अपनी पॉपुलर वेब सीरीज ‘The Family Man’ के तीसरे सीजन स्ट्रीमिंग की बात कर रहे हैं, लेकिन यह उनकी नई फिल्म है जो कि सिनेमघरों की जगह सीधे OTT पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म का नाम ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) है।

मनोज बाजपेयी स्टारर यह फिल्म ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी। मनोज बाजपेयी ने अपनी पुरानी वीडियो से संकेत दिए थे कि यह फिल्म इस होली ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। वहीं, अब डिजनी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट का खुलासा कर दिया है। यह फिल्म 3 मार्च को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी डिजनी प्लस हॉटस्टार के ट्विटर हैंडल द्वारा रिलीज कर दिया गया है।

 


गुलमोहर फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसकी कहानी बत्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फैमिली रहती साथ है, लेकिन इनके विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खाते। फिल्म के पूरे ट्रेलर में परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे से बहस करते नजर आते हैं। इसी बीच यह परिवार तय करता है कि वह होली के बाद अपने पुराने घर में शिफ्ट हो जाएंगे। आखिर ऐसी कौन-सी बात होगी जो इस परिवार को आपस में बिखरने के बजाय एक-साथ रहने पर मजबूर करेगी। इसका खुलासा फिल्म की स्ट्रीमिंग के साथ 3 मार्च को होगा।

Gulmohar Cast

गुलमोहर फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा, शर्मिला टैगोर, सूरज शर्मा, अमोल पालेकर, कावेरी सेठ, सिमरन, तृप्ति साहू जैसे स्टार्स शामिल हैं।

TRENDING NOW

फरवरी OTT स्ट्रीमिंग

शाहिद कपूर स्टारर वेब सीरीज Farzi सीरीज 10 फरवरी 2023 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज में शाहिद कपूर के साथ-साथ विजय सेतुपति भी मेन लीड रोल में हैं। रणवीर सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म Cirkus (सर्कस) Netflix प्लेटफॉर्म पर 17 फरवरी 2023 को स्ट्रीम होगी। सर्कस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, मुरली शर्मा, संजय मिश्रा, जॉनी लिवर जैसे स्टार्स शामिल हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language