
JioCinema फिलहाल भारत में बिल्कुल फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। हालांकि, यह प्लेटफॉर्म पिछले कुछ दिनों से अपने नए सब्सक्रिप्शन प्लान की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया था कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द ही नए कॉन्टेंट को शामिल करेंगे। हालांकि, यह नया कॉन्टेंट देखने के लिए कंपनी व्यूवर्स से पैसे ले सकती है। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में जियोसिनेमा के नए सब्सक्रिप्शन प्लान की जानकारी सामने आई है। लीक के मुताबिक, कंपनी ग्राहकों क लिए 3 नए प्लान लेकर आएगी, जिसकी शुरुआती कीमत महज 2 रुपये होने वाली है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
वेबसाइट पर JioCinema Premium नाम से नया सब्सक्रिप्शन प्लान देखने को मिला है। इस लिस्ट में कंपनी ने 3 प्लान शामिल किए हैं, जिसकी शुरुआती कीमत महज 2 रुपये है। इस लिस्ट में दो प्लान 100 रुपये से कम के हैं, जबकि एक प्लान 599 रुपये का है।
JioCinema के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 2 रुपये से शुरू होती है, जिसमें यूजर्स को 1 दिन तक का ओटीटी एक्सेस मिलेगा। इसका मतलब यह है कि यह कंपनी का बेस प्लान होगा, जो कि डेली वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स एक साथ 2 डिवाइस पर कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। अगर सच में कंपनी इस प्लान को मार्केट में उतारने वाली है, तो यह भारत का पहला सबसे सस्ता ओटीटी प्लान होगा।
जियोसिनेमा का अगला प्लान 99 रुपये का है, जो कि 3 महीने तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान का नाम JioCinema Premium Gold प्लान है। इसमें भी यूजर्स एक बार में 2 डिवाइस पर कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकेंगे।
599 रुपये की कीमत वाला कंपनी का वार्षिक प्लान है। कंपनी इसे Platinum pack के नाम से पेश कर सकती है, जिसमें आपको पूरे 12 महीने तक की वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान आपको एक-साथ 4 डिवाइस पर कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा देगा। इस प्लान के साथ Ad-Free टैग भी देखा जा सकता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह प्लान यूजर्स को एड-फ्री एक्सपीरियंस देगा। वहीं, 2 रुपये और 99 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं।
हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही जियोसिनेमा ऐप का नाम बदलकर JioVoot रखा जा सकता है। बता दें, इन दिनों जियोसिनेमा IPL 2023 की डिजिटल स्ट्रीमिंग कर रहा है। इस साल आईपीएल मैच को यूजर्स फ्री में जियोसिनेमा ऐप पर देख पा रहे हैं। 28 मई आईपीएल खत्म होने के बाद कंपनी अपना नया पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आ सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language