
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 18, 2023, 08:12 PM (IST)
JioCinema को लेकर हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही प्लेटफॉर्म फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस बंद करके नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करेगा। वहीं, अब लेटेस्ट लीक में जानकारी मिली है कि आने वाले समय में जियोसिनेमा ऐप का नाम बदलकर JioVoot रखा जा सकता है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म के नए सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत की भी जानकारी लीक हुई है। बता दें, इन दिनों जियोसिनेमा IPL 2023 की डिजिटल स्ट्रीमिंग को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। इस साल आईपीएल मैच को यूजर्स फ्री में जियोसिनेमा ऐप पर देख पा रहे हैं। बता दें, जियोसिनेमा अभी तक एक फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। और पढें: 90's के 8 डरावने टीवी शो, डर से उड़ जाती थी रातों की नींद
OnlyTech के कम्युनिटी पोस्ट के मुताबिक, JioCinema जल्द ही JioVoot के रूप में बदल सकता है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में ऐप का सोर्स कोड देखा जा सकता है, जिसके जरिए खुलासा होता है कि जियोसिनेमा का नाम बदलकर JioVoot रखा जा सकता है। इतना ही नहीं कम्युनिटी पोस्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि जियोवूट Super Plan नाम से अपना पहला सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आ सकता है, जिसकी कीमत 99 रुपये से शुरू होगी। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि 99 रुपये में एक महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा या फिर 1 साल का। और पढें: Jio Cinema की बेस्ट वेब सीरीज, क्लाइमैक्स से उड़ जाएंगे होश
गौरतलब है कि हाल ही में Reliance मीडिया और कंटेंट बिजनेस की प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे (Jyoti Deshpande) ने एक इंटरव्यू के दौरान जानकारी दी थी कि JioCinema आने वाले समय में पेड सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करेगा। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि JioCinema जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से ज्यादा नई फिल्मों और टीवी शो को एड करने की प्लानिंग कर रहा है। माना जा रहा है कि नए कॉन्टेंट को सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत स्ट्रीम किया जाएगा।
जैसे कि सभी जानते हैं जियोसिनेमा अब-तक बिल्कुल फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर इस साल IPL 2023 की स्ट्रीमिंग की जा रही है। यह ऐप बिल्कुल फ्री है, इस कारण IPL के दौरान JioCinema ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। राहत की बात यह है कि कंपनी अपनी नई स्ट्रेटेजी आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद लागू कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 28 मई 2023 को खत्म हो रहा है। ऐसे में जियोसिनेमा ऐप पर इस साल का आईपीएल आप फ्री में देख सकते हैं। हालांकि, 28 मई के बाद कंपनी नई प्राइसिंग स्ट्रेटजी पेश करने वाली है।
JioCinema अब ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix, Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में कंपनी इन ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आ सकती है, जिसमें यूजर्स को एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट का एक्सेस मिलेगा। फिलहाल जियोसिनेमा ऐप का सब्सक्रिप्शन चार्ज कितना होगा यह अभी तय होना रहता है।