
iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग काफी समय से टीज की जा रही है। अब फाइनली कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। बता दें, यह कंपनी की Neo सीरीज का पहला प्रो वेरिएंट होने वाला है। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के तहत iQOO Neo 7 5G फोन लॉन्च किया था। कंपनी ने हाल ही में ऑरेंज रंग का टीजर पोस्टर रिलीज करके पुष्टि की थी कि आइकू नियो 7 प्रो मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इस पोस्टर से जानकारी मिली है कि नया मॉडल IQOO Neo 7 Racing Edition का ही रीबैज्ड वर्जन हो सकता है। आइकू नियो 7 5जी फोन की बात करें, तो इस फोन को Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
iQOO India के सीईओ Nipun Marya ने आज शुक्रवार को iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन भारत में 4 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा।
4th July, 2023. #iQOONeo7Pro #PowerToWin #iQOO pic.twitter.com/HR0ms6RqlN
— Nipun Marya (@nipunmarya) June 9, 2023
लॉन्च डेट के अलावा, अब-तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं किया है। जैसे कि हमने बताया कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग को टीज कर रही थी। टीजर्स से जानकारी मिली है कि यह डिवाइस पंच-होल कटआउट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन का कलर ऑरेंज होने वाला है। हालांकि, कंपनी इसके अलावा अन्य कलर ऑप्शन भी पेश कर सकती है।
टीजर पोस्टर से संभावना जताई जा रही है कि यह IQOO Neo 7 Racing Edition का ही रीबैज्ड वर्जन हो सकता है। यह फोन पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च हुआ था। ऐसे में भारत में आने वाले इस डिवाइस के फीचर्स चीनी मॉडल के समान हो सकते हैं।
चीनी हैंडसेट की मानें, तो इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में Adreno 730 GPU के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 16GB तक LPDDR5 RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
शानदार फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 2MP का का मैक्रो लेंस होगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिल सकता है।
आईक्यू निओ 7 प्रो में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर मिलेंगे। साथ ही फोन Android 13 OS बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language