Disney+ Hotstar पर आ रही Guardians of the Galaxy Vol 3 फिल्म, जानें कब होगी स्ट्रीम

Guardians of the Galaxy Vol 3 फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। वहीं, अब मार्वल स्टूडियो ने इस फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील कर दी है।

Published By: Manisha | Published: Jul 19, 2023, 05:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Guardians of the Galaxy Vol 3 फिल्म अगले महीने ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
  • Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी फिल्म
  • इंग्लिश के अलावा, फिल्म को हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं में किया जाएगा स्ट्रीम
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Guardians of the Galaxy Vol. 3 OTT Release Date: मार्वल फैन्स के लिए खुशखबरी है। Guardians of the Galaxy का तीसरा पार्ट जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाला है। बात दें, यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। वहीं, अब मार्वल स्टूडियो ने इस फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील कर दी है। यह फिल्म Disney+ Hotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: OTT की 8 नई मर्डर मिस्ट्री, हर किरदार पर होगा शक

Disney+ Hotstar ने अपने ऑफिशियिल ट्विटर हैंडल के जरिए Guardians of the Galaxy Vol. 3 की ओटीटी रिलीज कंफर्म कर दी है। यह फिल्म Disney+ Hotstar प्लेटफॉर्म पर 2 अगस्त 2023 को स्ट्रीम होगी। फिल्म को इंग्लिश, हिंदी और तमिल समे कई भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा, Disney+ पर इस फिल्म का वर्ल्डवाइड प्रीमियर होगा। news और पढें: Jio का क्रिकेट वर्ल्ड कप गिफ्ट: 6 नए प्लान किए लॉन्च, फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन

स्टोर प्लॉट-

इस फिल्म की कहानी फिल्म के दूसरे पार्ट The Guardians of the Galaxy Holiday Special के बाद से ही शुरू होती है। तीसरे पार्ट में देखेंगे कि Peter Quill अभी भी गमोरा के मरने पर दुखी है। इसी बीच गमोरा की वापसी होती है, लेकिन वो अब काफी बदली हुई है। कहानी में ट्विस्ट गार्जियन्स पर हुए एक हमले से आता है, जिसमें रॉकेट बुरी तरह घायल हो जाता है। रॉकेट का इलाज भी संभव नहीं है, क्योंकि उसे बनाने वाले वैज्ञानिक ने उसके अंदर एक किल स्विच लगाया हुआ है। इसी किल स्विच के पासकोड की तलाश में गार्जियन्स (क्विल, नेबुला, ग्रूट, मेंडिस और ड्रैक्स) निकल पड़ते हैं।

जैसे कि हमने बताया यह फिल्म 6 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। थिएटर रिलीज के बाद से ही फैन्स इसके ओटीटी स्ट्रीम का इंतजार कर रहे थे, जो कि अगले महीने खत्म हो जाएगा।

OTT रिलीज

जुलाई महीने में ओटीटी पर काफी कुछ स्ट्रीम हो चुका है। इस हफ्ते की बात करें, तो इस वीक ओटीटी पर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म Bawaal दस्तक देने वाली है। यह फिल्म Amazon Prime Video पर 21 जुलाई को स्ट्रीम होगी। इसके अलावा, जेनेलिया देशमुख और मानव कौल स्टारर फिल्म Trial Period भी 21 जुलाई को JioCinema पर स्ट्रीम होगी। स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो इस फिल्म में जेनेलिया सिंगल मदर का किरदार निभा रही है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि वह अपने बेटे के लिए 30 दिन के ट्रायल पर नए पापा की तलाश कर रही हैं।